President In Uttarakhand : 23 और 24 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

आगामी (President In Uttarakhand) 23 और 24 अप्रैल को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर आने वाली है जिसके वापस का उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति दौरे की समीक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सुरक्षा के साथ सड़कों की व्यवस्था ट्रैफिक प्लान परिवहन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश | President In Uttarakhand

आने वाले 23 और 24 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। आपको बता दें कि उत्तराखंड दौरे के दौरान द्रौपदी उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम करेंगी। President In Uttarakhand

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों के त्रुटि रहित होने के संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही बैठक में गृह विभाग की ओर से दी गई राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अधिकारियों को दी। आपको बता दें बैठक में देहरादून, टिहरी और पौड़ी के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे। President In Uttarakhand

यह भी पढ़े |

मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया गया 6 महीने, 31 मार्च को होना था रिटायर |

Leave a Comment