President Dehradun Tour : आज 2 दिवसीय दौरे के लिए देवभूमि पहुंचेंगी राष्ट्रपति, एम्स के दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Dehradun Tour) 23 अप्रैल मंगलवार यानी आज उत्तराखंड के दो दिवसीय के दौरे पर आ रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 23 और 24 अप्रैल के दौरे को देखते हुए शासन के द्वारा उत्तराखंड में रूट डायवर्ट किया गया है, साथ ही देहरादून पुलिस के द्वारा रूट प्लान जारी किया है।

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल देंगे साथ ही दीक्षांत के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी शामिल होंगी आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के को लेकर देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। President Dehradun Tour

दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉक्टर विनोद के पाल मौजूद रहेंगे।

यहां होगी भारी वाहनों पर रोक | President Dehradun Tour

  • ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, नेहरु कॉलोनी, कैन्ट, रायपुर, डालनवाला, प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
  • वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज, श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा। President Dehradun Tour
  • वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर शाम के समय प्रस्थान करनें पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा।
  • वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करनें पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं मनइच्छा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनइच्छा मार्ग होते हुए भेजा जायेगा।
  • वीवीआईपी फ्लीट लच्छीवाला टोल प्लाजा पार करनें पर डायवर्जन / बैरियर प्वाईटो पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा। President Dehradun Tour

यह होगा डायवर्ट रूट | President Dehradun Tour

• कारगी चौक डायवर्जन प्वाइंट
• पुरानी बाई पास चौकी डायवर्जन प्वाइंट
• मोथरोवाला चौक डायवर्जन प्वाइंट
• 6 नं पुलिया
• लालतप्पड भारी वाहन रोकने के लिए
• श्यामपुर चौकी
• नटराज चौक

यह भी पढ़े |

23 और 24 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश