Chardham Heli Seva: देहरादून से 2 धामों के दर्शन का तय हुआ इतना किराया, हेली सेवा का शुरू हुआ संचालन

आज सुबह केदारनाथ धाम (Chardham Heli Seva) के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। एमआइ 17 हेलीकॉप्टर से श्रद्धालु एक बार में दो धाम की यात्रा कर सकेंगे।

रुद्राक्ष एविएशन द्वारा कराए जाएंगे दर्शन (Chardham Heli Seva)

जॉलीग्रांट में स्थित एसडीआरएफ हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के द्वारा इस बार यात्रियों को दो धामों के दर्शन कराने के लिए आज सुबह से सेवाएं शुरू कर दी है। एसडीआरएफ हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के हेलीकॉप्टर ने सुबह 6:30 पर बद्रीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। यह उड़ान गुप्तकाशी से भरी गई थी। इसके बाद छोटे हेलीकॉप्टरों द्वारा सभी यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाया जाएगा।

जानिए दोनों धामों की हेली सेवा का किराया (Chardham Heli Seva)

आपको बता दें कि इस एमआइ 17 हेलीकॉप्टर में लगभग 18 से 20 यात्री एक बार में यात्रा कर सकते हैं। यह हेलिकॉप्टर 7:30 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंच गया था इसके बाद उन सभी यात्रियों को 10:30 केदारनाथ धाम के गुप्तकाशी में पहुंचाया गया। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद यात्रियों को करीब 4:00 बजे शाम हेलीपैड पर पहुंचाया जाएगा। यात्रियों को एक दिन में दोनों धामों के दर्शन करने के लिए प्रति यात्री 1 लाख 11 हजार का किराया निर्धारित किया गया है। Chardham Heli Seva

यह भी पढ़ें

केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के खुले कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन, 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर