Kedarnath Dham: केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के खुले कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन, 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर

उत्तराखंड में चारधाम के कपाट (Kedarnath Dham) खुलने को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। आज श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए हैं।

सुबह 7:00 श्रद्धालुओं के लिए खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath Dham)

आज सुबह पूरी विधि- विधान के साथ 7:00 केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। कपाट खोलने के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालु के जयकारों की गूंज के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची। साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया है।

सुबह 10:29 पर खुले यमुनोत्री के कपाट (Kedarnath Dham)

आपको बता दें की कल शाम केदारनाथ के दर्शन से पहले ही 16,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन केदारपुरी पहुंच गए थे। वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी सुबह 10:29 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। यमुनोत्री के बाद गंगोत्री धाम के कपाट भी 12: 25 बजे खुल गए हैं। इस साल चारधाम पंजीकरण के आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार को चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद है।

मुख्यमंत्री धामी भी परिवार के साथ केदार धाम पहुंचे (Kedarnath Dham)

आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। कपाट खुलने के समय हक-हकूकधारी सहित केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, संस्कृति एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भटृट, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य औकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, देवानंद गैरोला, आदि मौजूद रहे।

कपाट खुलने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते यात्राकाल में रिकार्ड तीर्थ यात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और मंदिर समिति यात्री सुविधाओं हेतु प्रतिबद्ध है। Kedarnath Dham

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के सेन बंधु पहुंचे विश्व रैंकिंग की टॉप 100 लिस्ट में, पेरिस ओलंपिक की तैयारी

Leave a Comment