पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज बुधवार (Winter Chardham Yatra) से उत्तराखंड के चार धामों की शीतकालीन तीर्थ यात्रा शुरू की। उन्होंने यह यात्रा हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ शुरू की।

इसके बाद बड़कोट नगर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले वह मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेंगे जहां वह सायकालीन पूजा और आरती में शामिल होंगे, जिसके बाद गुरुवार को शंकराचार्य उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे।

शीतकालीन तीर्थ यात्रा का 3 जनवरी को होगा समापन | Winter Chardham Yatra


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के द्वारा 25 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का पालन करते हुए शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा शुरू की है। आपको बता दे की यात्रा का समापन 3 जनवरी 24 को हरिद्वार में होगा।

सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक कदम


आदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा शीतकालीन तीर्थ यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी तीर्थ यात्रा से चार धामों में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दे की आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब कोई ज्योतिष पीठ के आचार्य चार धामों की पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

नैनीताल के बाद अब Dehradun में दिखा बाघ, बच्चे को बनाया निवाला, जंगल से मिला शव |