Almora Forest Fire Update : मंत्रियों की गैरमौजूदगी से नाराज लोग, पीड़ितों का दिल्ली अस्पताल में जारी इलाज, 2 अधिकारी हो चुके निलंबित

अल्मोड़ा जिले में वनागनी की चपेट (Almora Forest Fire Update) में आने से चार 4 वनकर्मियों के झुलस गए, जिन्हे AIIMS दिल्ली एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया। लेकिन अल्मोड़ा जिले की विधानसभा से विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचने और अस्पताल नहीं पहुंचने पर क्षेत्र के लोग नजर नाराज नजर आ रहे हैं।

मंत्रियों की गैरमौजूदगी से नाराज लोग | Almora Forest Fire Update

अल्मोड़ा वनागनी कांड पर लोगों का कहना है कि “मंत्री न सही महिला होने के नाते तो रेखा आर्य को अपने जिले के लोगों का दर्द बांटने आना चाहिए था”। गांव वालों का कहना है कि वनागनी बुझाते समय हुए इस हादसे में कई लोगों की जान कि मंत्रियों और अधिकारियों की नजर में कोई कीमत नहीं है तभी तो पीड़ित परिवार के आंसू पहुंचने जिले की सोमेश्वर सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी इस मामले का संज्ञान नहीं लिया।

2 अधिकारी हो चुके निलंबित | Almora Forest Fire Update

अल्मोड़ा में हुए इस दर्दनाक हादसे पूरे अल्मोड़ा जनपद में मातम छाया हुआ है लेकिन प्रशासन से कोई भी मंत्री पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि सीएम धामी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए 14 जून को दो अधिकारियों को निलंबित किया था। और सीएम धामी के निर्देशों पर ही पीड़ितों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Almora Forest Fire Update

यह भी पढ़े |

अल्मोड़ा वानग्निकांड में सीएम धामी ने उठाया सख्त कदम, 2 अधिकारी किए सस्पेंड

Leave a Comment