Nainital Route Plan for Kainchi Dham : 15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

Nainital Route Plan for Kainchi Dham

आगामी 15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital Route Plan for Kainchi Dham) स्थित कैंची धाम में बड़े मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस के द्वारा मेले को लेकर यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया है जो की 14 जून दोपहर 2 बजे से लागू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा कैंची धाम में आयोजित होने जा रहे मेले को लेकर यातायात प्लान जारी किया गया है जिसके चलते धाम के लिए डायवर्सन, यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था, पार्किंग स्थलों से शटल सेवा की पूरी जानकारी दी गई है। ये रहेगा कैंची धाम के लिए डायवर्जन | Nainital Route Plan for Kainchi Dham नैनीताल शहर के लिए ये रहेगा यातायात प्लान | Nainital Route Plan for Kainchi Dham बैंड नंबर 1 और नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham भीमताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham दो पहियां वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham पार्किंग स्थलों से शटल सेवा | Nainital Route Plan for Kainchi Dham यह भी पढ़े | बायपास पर बनेगी टनल, 260 मी टनल बनने से होगा कैंची धाम का मार्ग आसान, सर्वे का कार्य हुआ पूरा |

Kainchi Dham Mela : आगामी 15 जून को आयोजित होने जा रहा विशाल भंडारा, बाबा नीम करोली के दर्शन से बदल जाती है किस्मत, जाने क्यूं लगता है हर साल इस दिन बड़ा मेला

Kainchi Dham Mela

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध नीम करोली बाबा (Kainchi Dham Mela) के दरबार कैंची धाम में 15 जून को हर साल की तरह इस साल भी मेला लगने जा रहा है। बाबा नीम करोली के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम भी शामिल है। आपको बता दे कि यहां आने वाले स्टीव जॉब्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी यहां आने के बाद ही चमकी है। जाने क्यूं लगता है हर साल इस दिन बड़ा मेला | Kainchi Dham Mela बाबा नीम करौली का धाम कैंची धाम नैनीताल में स्थित है यहां हर साल लाखों दर्शन करने के लिए आते हैं यहां देश के साथ विदेश से भी काफी मशहूर हस्तियां अपना माथा टेकने आते है। आपको बता दे की कैंची धाम की स्थापना 15 जून 1964 में नीम करोली बाबा के द्वारा की गई थी। नीम करोली महाराज का आश्रम कैंची धाम सुंदर पहाड़ियों के बीच शिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है। आगामी 15 जून को आयोजित होने जा रहा विशाल भंडारा | Kainchi Dham Mela कैंची धाम की स्थापना दिवस को के अवसर पर हर साल यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। नीम करोली बाबा के धाम के पास ही जंगलों को साफ करके हनुमान मंदिर की स्थापना भी की गई है। इसके ठीक बगल में बाबा के द्वारा आश्रम का निर्माण भी कराया गया जहां पर हर साल 15 जून को लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। Kainchi Dham Mela आगामी 15 जून को कैंची धाम में आयोजित किए जा रहे मेले की तैयारी को लेकर सीएम धामी 1 जून को नैनीताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मेले से जुड़ी सभी तैयारियां का जायजा लिया। कैसे पहुंचे कैंची धाम ? Kainchi Dham Mela नैनीताल से कैंची धाम की दूरी 17 किलोमीटर है। कैंची धाम यात्री बस ट्रेन या हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं बाबा नीम करोली के धाम सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। साथ ही कैंची धाम के लिए निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जो की आश्रम से 70 किलोमीटर ki दूरी पर है और निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो की कैंची धाम से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्टेशन से कैंची धाम पहुंचने के लिए टैक्सी और बसें भी उपलब्ध आसानी से हो जाती है। Kainchi Dham Mela यह भी पढ़ें | बायपास पर बनेगी टनल, 260 मी टनल बनने से होगा कैंची धाम का मार्ग आसान, सर्वे का कार्य हुआ पूरा |