QR Code In Char Dham Yatra : क्यूआर कोड से मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, विभाग ने 11 भाषाओं में जानकारी की अपलोड, जाने और क्या मिलेंगी सुविधाएं

QR Code In Char Dham Yatra

चार धाम यात्रा (QR Code In Char Dham Yatra) आज से शुरू हो गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमल कस ली है चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इन पर लगे कर कोड को स्कैन करके ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी यात्रियों के द्वारा हासिल की जा सकती है। चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों को भाषा संबंधी समस्या भी स्वास्थ्य जानकारी हासिल करने में नहीं आएगी क्योंकि कर कोड में भारत की 11 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपलोड की गई है। इसमें कहां-कहां पर सरकारी अस्पताल है और कहां क्या सुविधा उपलब्ध होगी इसके भी पूरी जानकारी दी गई है। QR Code In Char Dham Yatra स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गए उठाए गए इस कदम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि यह कर कोड तीर्थ यात्री के लिए मजबूत परामर्शदाता का काम करेगा। बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर कोड के बोर्ड लगाए गए हैं कर कोड को अपने फोन में स्कैन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है। इन भाषाओं में मिलेगी जानकारी | QR Code In Char Dham Yatra स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कर कोड में तमिल बांग्ला मलयालम गुजराती पंजाबी सहित देश की 11 भाषाएं शामिल है सीएमओ डॉक्टर राजीव शर्मा के अनुसार कर कोड से तीर्थ यात्रा को स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां आसानी से मुहैया की जा सकेंगे चमोली स्वास्थ्य विभाग को यात्रा पढ़ाओ से लेकर बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए रोटेशन पर 28 डॉक्टर लगाए गए हैं। QR Code In Char Dham Yatra बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब पर रोशन पर लगी डॉक्टर 15 दिन के लिए रोटेशन पर अस्पतालों में तैनाती देंगे बद्रीनाथ धाम जोशीमठ घगड़िया और गोविंद घाट में फिजिशियन के तनाती की जाएगी इन चिकित्सकों को कार्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वह हृदय संबंधी रोगों का इलाज भी कर सकेंगे। साथ ही सीएमओ राजीव शर्मा ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। QR Code In Char Dham Yatra यह भी पढ़े | सीएम धामी 12:30 बजे लेंगे चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी, उच्च स्तरीय अधिकारियों संग होगी बैठक

Char Dham Yatra Official Starts : औपचारिक रूप से शुरू हुई चार धाम यात्रा, वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 135 वाहनों को किया रवाना

Char Dham Yatra Official Starts

गुरुवार (Char Dham Yatra Official Starts) 9 मई को औपचारिक रूप से चार धाम यात्रा 2024 का शुभारंभ हो गया है। उत्तराखंड के वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायक एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चार धाम यात्रा 2024 को शुरू किया। चार धाम यात्रा शुरू होने के मौके पर 135 वाहनों में 4050 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है इस दौरान ऋषिकुमारों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण ढोल बाजे से पंडाल गूंज उठा। गुरुवार को हर वर्ष चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वाधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया है। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चार धाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने की भगवान से कामना की। चारधाम यात्रा में टूटेने जा रहे हैं सारे रिकॉर्ड | Char Dham Yatra Official Starts चार धाम यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष बीते सभी वर्षों के रिकार्ड टूटने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है आपको बता दें कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra Official Starts) पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाली गाड़ियों के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाए। डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा की यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा सरकार के पास सभी यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड होना जरूरी है चार धाम यात्री हमारे मेहमान है पर हमारी संस्कृति अतिथि देवो भव की है अतिथियों का सत्कार हमारा फर्ज है साथी उन्होंने कहा की यात्रा के साथ किसी तरह की दिक्कतें न हो उसका ख्याल भी हम पूरी तरह से रखेंगे सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं का रखा जाए विशेष ध्यान | Char Dham Yatra Official Starts साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा का राज्य सरकार विशेष ख्याल रख रही है इसमें मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था की गई है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इसके अलावा कीटनाशक दावों का भी हर रोज इस्तेमाल किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने होटल रेस्टोरेंट आदि से बिल में सर्विस चार्ज नहीं लेने को कहा है, सर्विस चार्ज के लिए यात्रियों को बाध्य नहीं किया जाएगा। Char Dham Yatra Official Starts यह भी पढ़े | चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पहुंचा 10 लाख, जाने किस धाम के लिए सबसे ज्यादा हुआ रजिस्ट्रेशन

Gangotri Dham Opening Date 2024 : तय हुई गंगोत्री धाम कपाट खोलने की तारीख, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य

Gangotri Dham Opening Date 2024

गंगोत्री धाम (Gangotri Dham Opening Date 2024) के कपाट खोलने की तारीख नवरात्रि की शुभ अवसर पर तय कर ली गई है I मंगलवार को श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया है। श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय के द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 पर अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे साथ ही इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ भी किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ने दी कपाट खुलने के मुहूर्त की जानकारी | Gangotri Dham Opening Date 2024 गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि के साथ केदारनाथ के कपाट 10 में को सुबह 7:00 बजे खुल जाएंगे तो वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 में को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6:00 बजे खोले जाएंगे जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कपाट खोलने के लिए तय मुहूर्त की जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 पर अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर गंगोत्री धाम की कपाट खोले जाएंगे। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है आपको बता दें कि इस बार भी चार धाम यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा इसके बाद ही तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा कर सकेंगे। Gangotri Dham Opening Date 2024 यह भी पढ़े | Dates, History, Significance, Celebrations, Recipes, and Everything You Need to Know