Big Breaking News On Dhami Government : 500 करोड़ से सत्ता पलट का सनसनीखेज खुलासा, निर्दलीय विधायक ने गुप्ता बंधुओं पर लगाया आरोप

Big Breaking News On Dhami Government

Big Breaking News On Dhami Government: उत्तराखंड में सरकार के सत्ता पलट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता ब्रदर्स को लेकर गैरसैंण में चल रहे मानसून सत्र के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि गुप्ता ब्रदर्स 500 करोड़ में धामी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे। 500 करोड़ से सत्ता पलट का सनसनीखेज खुलासा | Big Breaking News On Dhami Government मानसून सत्र के दौरान सहारनपुर की चर्चित व्यावसायिक गुप्ता बंधु को लेकर उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में नियमों को तक पर रखकर अपने व्यवसाय को लगातार बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गुप्ता ब्रदर्स सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे जिसके लिए वह 500 करोड रुपए तक खर्च करने को तैयार थे। निर्दलीय विधायक ने गुप्ता बंधुओं पर लगाया आरोप | Big Breaking News On Dhami Government निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 और 2020 तक गुप्ता बांधों पर राज्य सरकार खासी मेहरबान थी। इस दौरान गुप्ता ब्रदर्स को राज्य में वाई और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया की कई देशों में ब्लैक लिस्ट की जा चुकी सारा कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी के सब्सिडरी कंपनियां हेरिटेज एविएशन और दूं लॉज एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड गठित कर उत्तराखंड में कैसे उन्हें कारोबार करने की छूट दी गई थी। उमेश कुमार ने की CBI जांच की मांग | Big Breaking News On Dhami Government नियम 58 के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पृथक राज्य बनते ही भ्रष्टाचार ने उत्तराखंड को पोलियो ग्रस्त कर दिया। एक के बाद एक कई सरकारें आई लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया। ऐसे में बाहरी राज्यों के माफिया और व्यवसायी यहां खूब फलने-फूलने लगे। विधायक ने कहा गुप्ता बंधुओं के साथ किन राजनेताओं के संबंध हैं और वह कैसे यहां कारोबार को बढ़ा रहे हैं इसकी ईडी और सीबीआई जांच जानी चाहिए। उत्तराखंड की ओर आंख उठाने वाले को मिट्टी में मिला दिया जाएगा : MLA | Big Breaking News On Dhami Government निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की माने तो इन कारणों की पड़ताल की जानी चाहिए कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में लगातार ताकतवर कैसे होते चले गए। बड़ा खुलासा करने के बाद विधायक उमेश ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हम सभी का है। हमारे अन्य राजनीतिक दलों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं। उत्तराखंड की ओर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। Big Breaking News On Dhami Government यह भी पढ़े | CM Dhami announces Gairsain to Become a Spiritual Hub; Grand Temple of Maa Bharari to Be Built in Bhararisain सीएम धामी से मिले पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 खिलाड़ी, सीएम ने किया सम्मानित मानसून सत्र 2024 को लेकर सीएम धामी ने की शिष्टाचार भेंट, कई योजनाओं पर हुई चर्चा…..

धामी सरकार 50 हजार छात्राओं को देने जा रही सौगात, साइकिल के साथ खाते में आएंगे 2850 रुपए, जाने क्या है शर्त | Dhami Government Class 9th Girls Will Get Free Cycles

Dhami Government Class 9th Girls Will Get Free Cycles

Dhami Government उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा 9 में पढ़ने वाले करीब 50000 छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने जा रही है। जिसके लिए सरकार ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी जिलों को बजट की जारी कर दिया है। इसके साथ ही हर छात्र के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 2850 रुपए भी जमा कराए जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना में पारदर्शिता के लिए जिला स्तर पर इसकी निगरानी भी की जाएगी। आपको बता दें कि मैदानी जिलों में छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदनी होगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में इस धनराशि की बैंक या डाकघर में 4 साल की एचडी भी कराई जा सकती है। Dhami Government योजना में पारदर्शिता पर निगरानी के लिए सीओ की अध्यक्षता (Dhami Government) में चार सदस्य टीम बनाई गई है जिसमें डीईओ माध्यमिक वित्त नियंत्रक और जिले के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य सदस्य होंगे। निगरानी के लिए बनाई गई चार सदस्य टीम ब्लॉक कर पर 20% लाभार्थियों का मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे साइकिल खरीद के साथ एचडी की जांच भी की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में बढ़ाई जाए एडमिशन की लास्ट डेट | Dhami Government निजी नर्सिंग कॉलेज संगठन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा और महासचिव ललित जोशी की ओर से स्वास्थ्य मंत्री से केंद्र सरकार से निजी नर्सिंग कॉलेजेस में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई जाने को लेकर अनुरोध करने की मांग की गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की 22 नर्सिंग कॉलेज को सरकार (Dhami Government) की मान्यता के बावजूद पर्याप्त एडमिशन नहीं मिल पा रहे हैं मान्यता में हुई देरी की वजह से कॉलेज के सामने एडमिशन का यह संकट खड़ा हुआ है। इस समस्या को देखते हुए निजी कर नर्सिंग कॉलेज की संगठन ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि निजी कॉलेजों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह भी पढ़े | जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल |