Big Breaking News On Dhami Government : 500 करोड़ से सत्ता पलट का सनसनीखेज खुलासा, निर्दलीय विधायक ने गुप्ता बंधुओं पर लगाया आरोप

Big Breaking News On Dhami Government: उत्तराखंड में सरकार के सत्ता पलट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता ब्रदर्स को लेकर गैरसैंण में चल रहे मानसून सत्र के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि गुप्ता ब्रदर्स 500 करोड़ में धामी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।

500 करोड़ से सत्ता पलट का सनसनीखेज खुलासा | Big Breaking News On Dhami Government

मानसून सत्र के दौरान सहारनपुर की चर्चित व्यावसायिक गुप्ता बंधु को लेकर उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में नियमों को तक पर रखकर अपने व्यवसाय को लगातार बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गुप्ता ब्रदर्स सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे जिसके लिए वह 500 करोड रुपए तक खर्च करने को तैयार थे।

निर्दलीय विधायक ने गुप्ता बंधुओं पर लगाया आरोप | Big Breaking News On Dhami Government

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 और 2020 तक गुप्ता बांधों पर राज्य सरकार खासी मेहरबान थी। इस दौरान गुप्ता ब्रदर्स को राज्य में वाई और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया की कई देशों में ब्लैक लिस्ट की जा चुकी सारा कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी के सब्सिडरी कंपनियां हेरिटेज एविएशन और दूं लॉज एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड गठित कर उत्तराखंड में कैसे उन्हें कारोबार करने की छूट दी गई थी।

उमेश कुमार ने की CBI जांच की मांग | Big Breaking News On Dhami Government

नियम 58 के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पृथक राज्य बनते ही भ्रष्टाचार ने उत्तराखंड को पोलियो ग्रस्त कर दिया। एक के बाद एक कई सरकारें आई लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया। ऐसे में बाहरी राज्यों के माफिया और व्यवसायी यहां खूब फलने-फूलने लगे। विधायक ने कहा गुप्ता बंधुओं के साथ किन राजनेताओं के संबंध हैं और वह कैसे यहां कारोबार को बढ़ा रहे हैं इसकी ईडी और सीबीआई जांच जानी चाहिए।

ये भी पढ़े:  Niti Valley में जमी नदी और झरने, पर्यटक वादियों का लुत्फ लेने पहुंच रहे चमोली |

उत्तराखंड की ओर आंख उठाने वाले को मिट्टी में मिला दिया जाएगा : MLA | Big Breaking News On Dhami Government

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की माने तो इन कारणों की पड़ताल की जानी चाहिए कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में लगातार ताकतवर कैसे होते चले गए। बड़ा खुलासा करने के बाद विधायक उमेश ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हम सभी का है। हमारे अन्य राजनीतिक दलों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं। उत्तराखंड की ओर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। Big Breaking News On Dhami Government

यह भी पढ़े |

CM Dhami announces Gairsain to Become a Spiritual Hub; Grand Temple of Maa Bharari to Be Built in Bhararisain

सीएम धामी से मिले पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 खिलाड़ी, सीएम ने किया सम्मानित

मानसून सत्र 2024 को लेकर सीएम धामी ने की शिष्टाचार भेंट, कई योजनाओं पर हुई चर्चा…..

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.