Cabinet बैठक में मिली 19 प्रस्तावों को मंजूरी, आवास विकास विभाग के प्रस्ताव पर भी लगी मुहर |

CM Dhami Cabinet Meeting

देहरादून में 22 दिसंबर शुक्रवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में Cabinet की बैठक हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर को मंजूरी मिली साथ ही Cabinet बैठक में BKTC के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई। आपको बता दे कि मंत्रिमंडल की है ग्लोबल इन्वेस्टर समेत 2023 को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण थी। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई Cabinet की बैठक में यूपीएससी और डिफेंस फोर्सेस की प्रिमिलरी पास कर मैस की तैयारी करने वाले छात्रों को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपए दिए जाने का फैसला लिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत जो दो लड़कियां होने पर जो कट दी जाती थी, अब वह लड़के होने पर भी दी जाएगी। यह रहे Cabinet बैठक के कुछ अहम फैसले। यह भी पढ़े। गैर शासकीय स्कूलों में Teacher Recruitment पर लगा बैन हटा, सितंबर 2023 को हाईकोर्ट ने लगाया था स्टे |