Niti Valley में जमी नदी और झरने, पर्यटक वादियों का लुत्फ लेने पहुंच रहे चमोली |

Niti Valley

नए साल से पहले (Niti Valley) सर्दियों के खुशी में मौसम में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने उत्तराखंड के नीति घाटी तक पहुंच रहे हैं पार्टी में कड़ाके की ठंड के चलते हैं नदी नाले जमे हुए हैं जो पर्यटकों को आप अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। खुशनुमा मौसम के चलते पर्यटक औली, गोरसो सहित अन्य जगह बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं। जोशीमठ पहुंचे पर्यटक बड़ी तादाद में सीमांत क्षेत्र के गांव की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं। आपको बता दें की नीति घाटी (Niti Valley) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण वहां बहाने वाले नदी और झरने जमे हुए हैं। कड़ाके की ठंड के चलते जमे Niti Valley के नदी-नाले नीति गांव में नीति घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते घाटी के सभी लोग निकले निचले क्षेत्र में आ गए हैं, जिसके चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क और पहाड़ी पर जमकर हवा में जमे झरने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ठंड के चलते यहां सड़कों पर भी पाला जमा हुआ है जिससे स्थानीय वाहनों से ही पर्यटक घाटी तक पहुंच पा रहे हैं। Niti Valley को किया जा रहा प्रमोट नीति घाटी के स्थानीय पर्यटन टूर ऑपरेटर संतोष कुमार का कहना है की औली के साथ नीति घाटी को भी प्रमोट करने के लिए पर्यटकों को वहां भेजा जा रहा है। नए साल में उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा पार्वती जिलों में जहां बारिश और बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंडक बढ़ेगी 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश और पटवारी की होने की संभावना है। यह भी पढ़े पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा |

क्रिसमस और नए साल के चलते Uttarakhand हुआ पर्यटकों से पैक, सड़कों पर लगा लंबा जाम |

Traffic in Uttarakhand

Uttarakhand अपने पर्यटक स्थलों के लिए मशहूर है। क्रिसमस और नए साल के चलते इस साल भी उत्तराखंड में पर्यटक सैलानियों की भीड़ उमर रही है। गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आदि कई राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड में क्रिसमस और नया साल मनाने पहुंच रहे हैं। दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते कारोबारों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी ने सैलानियों के वीकेंड को स्पेशल बना दिया है, इसी कारण शनिवार को उत्तराखंड की अधिकतर सड़कों पर जाम देखने को मिला। Uttarakhand के मसूरी, चकराता, नैनीताल, ऋषिकेश सभी पर्यटकों से पैक नजर आ रहे हैं, जिसके कारण इन सभी जिलों के होटल, रिसोर्ट और होमस्टे भी 50 से 70 प्रतिशत फूल हो गए हैं। शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से चौक चौराहों पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या आने लगी है, जिसके चलते पर्यटक और स्थानीय लोगों दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी और पुलिस को भी स्थिति संभालने में कड़ी में मशक्कत करनी पड़ रही है। Uttarakhand की सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन सोमवार को क्रिसमस होने के कारण शनिवार और रविवार को सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। घर में शहर में लगातार वाहनों के आने से सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। लंबा जाम होने से सड़कों पर गाड़ियां रेंग–रेंग कर चली, जिसके चलते पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। होटल की बुकिंग फुल होने पर पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में ही रोका जा रहा है।

सुहाने मौसम और वीकेंड के चलते पैक हुआ Nainital, पार्किंग समस्या को लेकर तैयार प्रशासन |

Nainital Tourism

Nainital या सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमरानी शुरू हो गई है वीकेंड के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर होने के कारण छुट्टियां लंबी हो गई है जिसके चलते नैनीताल में कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं सैलानियों की अमर भीड़ बढ़ने से नगर में चहल-पहल भी पड़ गई है कारोबारी को उम्मीद है कि नए साल तक यही सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को यहां राज भवन, स्नोव्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन करने चिड़ियाघर, वॉटरफॉल और हनुमानगढ़ में सैलानियों पहुंचे। Nainital में इस साल व्यापारियों है बंपर व्यापार की उम्मीद Nainital में सैलानियों के आने से पर्यटक की समस्या भी बढ़ जाती है। शुक्रवार को नगर के पार्किंग भी पर्यटकों की गाड़ी से पेट नजर आए। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन केपीआरओ रुचिरा के मुताबिक क्रिसमस और नए साल में वीकेंड होने की वजह से बंपर बिजनेस होने की उम्मीद है देखने के लिए हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं। Nainital के समीप भारती और अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक चहल-पहल दिखा रहे हैं। मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली, कैंची धाम, सातताल, पैंगोट और भीमताल में भी सैलानी पहुंच रहे हैं। Nainital में पार्किंग फुल होने पर गाड़ी रोके जाने का हो रहा विरोध मां नयना देवी व्यापार मंडल ने कृष्ण क्रिसमस और नए साल पर नगर की पार्किंग 100 प्रतिशत फुल होने के बाद ही पर्यटक की गाड़ियों को रोकने की मांग की है। इस विषय में शुक्रवार को संगठन की ओर से को सिटी विभा दीक्षित को ज्ञापन भी भेजा गया। अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पुलिस प्रशासन एक क्रिसमस और नए साल के चलते नगर की 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर पर्यटक वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है जो सही नहीं है। जिस पर को सिटी विभा दीक्षित ने भरोसा दिया है कि ज्यादा से ज्यादा वाहनों को पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी पढ़े। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर कथित तौर पर पत्नी को पीटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है