राज्य में फिर हुए तबादले, 52 पुलिस अफसर और कर्मियों का एसएसपी मीणा ने किया तबादला

Transfer In Uttarakhand (1)

Transfer In Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस अफसर और कर्मियों का ट्रांसफर की खबर सामने आई है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार आधी रात को पुलिस महकमें बड़ी संख्या में तबादला किए हैं। आपको बता दें कि 52 निरीक्षक, उप निरीक्षक और अपर उप निरीक्षक के तबादले एसएसपी नैनीताल के द्वारा किए गए हैं, जिसकी सूची शुक्रवार देर रात को जारी की गई। ट्रांसफर के निर्देश जारी किए जाने के अनुसार सभी कर्मी और अधिकारियों को तुरंत अपना नया पदभार ग्रहण करना होगा। आपको बता दें कि जारी किए गए लिस्ट में 52 पुलिसकर्मी और कई अवसर शामिल है। 52 पुलिस अफसर और कर्मियों का किया ट्रांसफर यह भी पढ़े | फिर राज्य में हुए तबादले, इस बार 15 IPS अधिकारी हुए इधर–उधर, यहां देखे सूची  6 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, शासन ने जारी किए आदेश

Haldwani Police : हल्द्वानी हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 25 उपद्रवी गिरफ्तार, कर्फ्यू में भी मिली राहत | Haldwani Police Investigation On Violence

Haldwani Police Investigation On Violence

8 फरवरी (Haldwani Police) को हल्द्वानी में मेहता को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी और उपद्रवियों के पास से मिले मोबाइल पास से मिले मोबाइल वीडियो कंगाल कर 25 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साथ तमंचे और 54 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस के द्वारा की गई उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य सबूत की मदद से एक नामजद और 11 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया है। आप को बता दे की इन लोगों के पास से 43 कारतूस और 5 तमंचे बरामद हुए हैं। Haldwani Police जल्द बाकी आरोपियों की भी होगी गिरफ्तारी | Haldwani Police एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 12 उपद्रवियों ने बनभूलपुर थाने से लूटे गए 99 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसमें 7.62 के 67 और 9 एमएम के 32 कारतूस बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि मुकदमा संख्या 22 में 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से दो तमंचे और 11 कारतूस बरामद किए गए थे नगर निगम के चालकों की ओर से लिखाए गए मुकदमों में अब तक 7 गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है, लगातार गिरफ्तारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Haldwani Police इनकी उपद्रवियों की हुई गिरफ्तारी | Haldwani Police मुकदमा संख्या 22 में ये आरोपी गिरफ्तार किए गए | Haldwani Police नगर निगम के चालक की ओर से किए गए मुकदमें में ये गिरफ्तार किए गए | Haldwani Police यह भी पढ़े | सीएम धामी ने हल्द्वानी घायलों से की मुलाकात, हिंसा में 5 हजार लोगो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, NSA और UAPA के तहत होगी अग्रिम कार्यवाही |

हल्द्वानी की डीएम और एसएसपी ने बुलाई संयुक्त प्रेस वार्ता, उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज 3 एफआईआर | DM Vandana Singh On Haldwani riots

DM Vandana Singh On Haldwani riots

हल्द्वानी (DM Vandana Singh On Haldwani riots) में हुए अतिक्रमण अभियान के वक्त हंगामे को लेकर नैनीताल के डीएम और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि अब तक इस उपद्रव में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग अति गंभीर रूप से घायल हैं आपको बता दें कि हल्द्वानी हंगामा के दौरान ढाई सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शन कार्यों के द्वारा उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ ही अन्य कई गंभीर मामलों में तीन अलग–अलग FIR दर्ज की गई है। आपको बता दें कि हल्द्वानी में सुरक्षा को देखते हुए कल शाम से ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया था और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात की किए गए हैं। हल्द्वानी में वर्तमान की स्थिति पूरी तरह से पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेस के नियंत्रण में है। DM Vandana Singh On Haldwani riots नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कल हुई घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। डीएम ने बताया की पहले भीड़ ने थाने को घेरकर पत्थर बाजी की और पेट्रोल बंब फेके। थाने में मौजूद पुलिस के जवानों और अफसर की जान लेने की कोशिश की गई थी किसी तरह से जब यहां से भीड़ को हटाया गया तो उपद्रवी मिश्रित आबादी इलाके तक पहुंच गए। DM Vandana Singh On Haldwani riots जहां पुलिस प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी आतंकित करने की कोशिश की गई जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके को उपद्रवियों से बचाया गया। डीएम ने बताया कि उपद्रवियों के द्वारा इस हमले की तैयारी पहले से ही की गई थी। उन्होंने कहा पुलिस ने काफी धैर्य का परिचय दिया है पूरा प्रयास किया गया कि हल्द्वानी के में शहर को बचाया जा सके। पिछले 15 दिनों से चल रहा था अतिक्रमण अभियान | DM Vandana Singh On Haldwani riots प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम वंदना oसिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम के द्वारा किसी धर्म विशेष को टारगेट कार्यवाही नहीं की जा रही थी बल्कि हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार पिछले 15–20 दिनों से नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर रहा था। उन्होंने बताया कि जिन 2 ढांचों पर एक्शन के बाद हिंसा हुई है वह किसी धार्मिक स्थल के रूप में ना तो पंजीकृत है और ना ही उन्हें ऐसी मान्यता दी गई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नैनीताल की डीएम ने बताया की हालत को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ की पांच टीम में तैनात की गई है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाई जाने के आधे घंटे के बाद भीड़ ने हमला किया। पुलिस और शासन की टीमों को निशाना बनाया गया उन्होने संयम बरतने के लिए पुलिस की तारीफ भी की। DM Vandana Singh On Haldwani riots यह भी पढ़े | हल्द्वानी में बुलाई गई 4 पैरामिलिट्री कंपनी, हालात को काबू करने के लिए जल्द पहुंचेगी सेना | Paramilitary In Haldwani