UK Board Result 2024: अप्रैल के अंत तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित, 22 मार्च को होगी बैठक

UK Board Result 2024

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट (UK Board Result 2024) 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद राज्य के 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसके बाद 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। जानिए कितने शिक्षकों की ड्यूटी लगी है (UK Board Result 2024) आपको बता दें कि शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर मूल्यांकन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल में लगभग 1,993 और इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षा निदेशक के अनुसार हर मूल्यांकन केन्द्रों से दो-दो मास्टर ट्रेनर को आज प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मूल्यांकन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से जिन मूल्यांकन केंद्रों का अधिग्रहण कर लिया गया था, उन्हें विभाग द्वारा उनके स्थान पर दूसरे मूल्यांकन केंद्र बना दिए गए हैं। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की लगभग 1,13,000 से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें हाई स्कूल की 6,90,564 और इंटरमीडिएट की 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल होंगी। शिक्षा अधिकारियों की होगी बैठक (UK Board Result 2024) 22 मार्च को राज्य के सभी मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों और पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन बैठक होगी। इस बैठक में सभी जिलों के मुख्य नियंत्रक / मुख्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। यह भी पढ़ें आज जारी होगी अधिसूचना, 11 से 3:00 बजे तक रोजाना किए जाएंगे नामांकन

Uttarakhand Board Exams Update : बोर्ड परीक्षाओं में नकल का मामले आए सामने, नकलची छात्रों का रिजल्ट नहीं होगा जारी, 3821 छात्रों ने छोड़ा विज्ञान का एग्जाम |

Uttarakhand Board Exams Update

उत्तराखंड (Uttarakhand Board Exams Update) में 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षाओं के चौथे दिन हरिद्वार जिले में विज्ञान विषय की परीक्षा के परीक्षा केंद्रों में तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से यह साफ किया गया है कि नकल करते पकड़े गए छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय सिमली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य में हाई स्कूल में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित कराई गई थी परीक्षा के दौरान हरिद्वार के हजारा ग्रंट स्थित महबूब इंटर कॉलेज के परीक्षा केदो में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए हैं, जिसमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल है। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताएं कि तीनों छात्रों की कॉपी उत्तराखंड बोर्ड मंगाई गई है क्योंकि नकल में पकड़े गए छात्रों की कॉपी मूल्यांकन केंद्र में नहीं की जाती है। आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा सभी कर्मियों को नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके बाद बावजूद भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर उत्तराखंड बोर्ड चिंतित है। तो वही लगातार परीक्षा केदो से नदारत छात्रों ने भी विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। Uttarakhand Board Exams Update परीक्षा से लगभग 3821 छात्र रहे गैर हाजिर | Uttarakhand Board Exams Update हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा से लगभग 3821 छात्र रहे गैर हाजिर । जबकि राज्य में उर्दू विषय के 95 छात्रों ने परीक्षाएं दी। शुक्रवार को हाई स्कूल में विज्ञान और इंटरमीडिएट में उर्दू विषय की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। आपको बता दें कि हाई स्कूल के विज्ञान विषय में 116411 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 112590 छात्रों ने ही परीक्षाएं दी है 3821 परीक्षा की छात्रों के द्वारा विज्ञान विषय की परीक्षाएं छोड़ी गई । Uttarakhand Board Exams Update यह भी पढ़े | राजनीति जगत के लिए दुखद खबर, नहीं रहे कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी, 83 की उम्र में लंबी बीमारी के कारण हुआ निधन |