मौसम को लेकर उत्तराखंड में जारी ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदान में कोहरा करेगा परेशान | Orange Alert In Uttarakhand

Orange Alert In Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल पल बदलता रहा है, सुबह शाम ठंड के साथ दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना हो जाता है। आज भी सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई तो वहीं कुमाऊं के कुछ इलाकों और हरिद्वार में गाना छाया रहा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बर्फबारी के आसार हैं। जिसके बाद आने वाले समय में सुबह शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ेगी। Orange Alert In Uttarakhand मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट। Orange Alert In Uttarakhand उत्तराखंड के मौसम विभाग केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी, धनौल्टी और कैंपटी में मौसम साफ रहा, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में धुंध के बीच धूप निकली। आपको बता दे की आज हल्द्वानी और टनकपुर में पहली बार घना कोहरा छाया। नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में चटक धूप खिली।

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

Winter Chardham Yatra

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज बुधवार (Winter Chardham Yatra) से उत्तराखंड के चार धामों की शीतकालीन तीर्थ यात्रा शुरू की। उन्होंने यह यात्रा हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ शुरू की। इसके बाद बड़कोट नगर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले वह मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेंगे जहां वह सायकालीन पूजा और आरती में शामिल होंगे, जिसके बाद गुरुवार को शंकराचार्य उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे। शीतकालीन तीर्थ यात्रा का 3 जनवरी को होगा समापन | Winter Chardham Yatra स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के द्वारा 25 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का पालन करते हुए शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा शुरू की है। आपको बता दे की यात्रा का समापन 3 जनवरी 24 को हरिद्वार में होगा। सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक कदम आदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा शीतकालीन तीर्थ यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी तीर्थ यात्रा से चार धामों में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दे की आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब कोई ज्योतिष पीठ के आचार्य चार धामों की पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। यह भी पढ़े नैनीताल के बाद अब Dehradun में दिखा बाघ, बच्चे को बनाया निवाला, जंगल से मिला शव |

Bhimtal में नरभक्षी के बढ़ते खौफ के चलते सरकार ने उठाया यह कदम, ग्रामीणों को मिलेगी राहत |

Leopard Terror In Bhimtal

नैनीताल के Bhimtal में नरभक्षी जानवर का खौफ बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते गांव के लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। विकासखंड Bhimtal के अलचौना क्षेत्र के ताड़ा गांव में नरभक्षी का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों में गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया। क्षेत्र वासियों का कहना है कि नरभक्षी के दर के चलते वह जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जंगल भी नहीं जा पा रहे हैं। जिसके चलते सरकार ने सब्सिडी पर चारा देने का निर्णय लिया है। Bhimtal में मवेशियों को पालना हो रहा मुश्किल Bhimtal में बढ़ते गुलदार के आतंक को देखते हुए कई गांव वालों ने शुक्रवार को अपने जानवरों को बाजपुर के गौशाला में भेज दिया है, की मवेशियों को गौशाला में भेजने के लिए भी 5 हजार रुपए का खर्च हो रहा है। ऐसे में मवेशियों को पालना भी मुश्किल है और भेजना भी। ग्रामीणों का कहना है कि नरभक्षी के डर के कारण वह जंगल नहीं जा पा रहे हैं कुछ महिलाएं मजबूरी के चलते चारा लेने के लिए समूह बनाकर जंगल जाती हैं यही नहीं खेती बाड़ी के लिए भी खेत में जाना मुश्किल हो गया है। शाम होते ही सभी ग्रामीण दहशत के कारण अपने-अपने घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो गए हैं। सब्सिडी पर सरकार दे रही चारा गुलदार के बढ़ते आतंक के चलते सरकार ने नरभक्षी प्रभावित गांवों में नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लाल कुआं की ओर से भविष्य के लिए 100 बैग भूसा और 25 कुंतल साइलेज हरा चारा सब्सिडी पर दिया है। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने दूध उत्पादों से नरभक्षी के पकड़े जाने या ट्रेंकुलाइज होने तक जंगल ना जाने की अपील की है। यही नहीं राज भवन में पिछले एक सप्ताह से गोल प्रैक्टिस भी बंद कर दी गई है और साथ ही रखरखाव कार्य को करने वाले स्टाफ को भी समूह में काम करने की हिदायत दी गई है। राज भवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल हरीश शाह ने बताया कि गुलदार का आतंक है। आशंका है कि भीमताल क्षेत्र से भी गुलदार विचरण करता आ सकता है, ऐसे में गोल्फ मैदान पर प्रेक्टिस बंद की गई है। यह भी पढ़े। सुहाने मौसम और वीकेंड के चलते पैक हुआ Nainital, पार्किंग समस्या को लेकर तैयार प्रशासन |

सुहाने मौसम और वीकेंड के चलते पैक हुआ Nainital, पार्किंग समस्या को लेकर तैयार प्रशासन |

Nainital Tourism

Nainital या सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमरानी शुरू हो गई है वीकेंड के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर होने के कारण छुट्टियां लंबी हो गई है जिसके चलते नैनीताल में कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं सैलानियों की अमर भीड़ बढ़ने से नगर में चहल-पहल भी पड़ गई है कारोबारी को उम्मीद है कि नए साल तक यही सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को यहां राज भवन, स्नोव्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन करने चिड़ियाघर, वॉटरफॉल और हनुमानगढ़ में सैलानियों पहुंचे। Nainital में इस साल व्यापारियों है बंपर व्यापार की उम्मीद Nainital में सैलानियों के आने से पर्यटक की समस्या भी बढ़ जाती है। शुक्रवार को नगर के पार्किंग भी पर्यटकों की गाड़ी से पेट नजर आए। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन केपीआरओ रुचिरा के मुताबिक क्रिसमस और नए साल में वीकेंड होने की वजह से बंपर बिजनेस होने की उम्मीद है देखने के लिए हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं। Nainital के समीप भारती और अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक चहल-पहल दिखा रहे हैं। मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली, कैंची धाम, सातताल, पैंगोट और भीमताल में भी सैलानी पहुंच रहे हैं। Nainital में पार्किंग फुल होने पर गाड़ी रोके जाने का हो रहा विरोध मां नयना देवी व्यापार मंडल ने कृष्ण क्रिसमस और नए साल पर नगर की पार्किंग 100 प्रतिशत फुल होने के बाद ही पर्यटक की गाड़ियों को रोकने की मांग की है। इस विषय में शुक्रवार को संगठन की ओर से को सिटी विभा दीक्षित को ज्ञापन भी भेजा गया। अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पुलिस प्रशासन एक क्रिसमस और नए साल के चलते नगर की 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर पर्यटक वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है जो सही नहीं है। जिस पर को सिटी विभा दीक्षित ने भरोसा दिया है कि ज्यादा से ज्यादा वाहनों को पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी पढ़े। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर कथित तौर पर पत्नी को पीटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है