बॉन्ड डॉक्टर की सेवा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश, लंबे समय से नदारत डॉक्टरों की सेवाएं होगी समाप्त | Bond Doctors Service Update

उत्तराखंड (Bond Doctors Service Update) के बॉन्ड व्यवस्था के तहत पहाड़ों पर तैनात डॉक्टर के लंबे समय से नदारद होने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अस्पतालों से नदारद 50 से ज्यादा डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान समय में 450 बॉन्ड डॉक्टर पहाड़ों पर तैनात हैं। लेकिन कई बॉन्ड डॉक्टर लंबे समय से अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं जा रहे हैं, जिससे मरीजों को इलाज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पहले भी हो चुकी कार्यवाही। Bond Doctors Service Update

राज्य में बॉन्ड डॉक्टरों की तैनाती पर न होने को लेकर पहले भी सरकार के द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है।स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से नोटिस जारी करने के बाद डॉक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। सेवाएं समाप्त करने की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों से नदारद बॉन्ड डॉक्टर (Bond Doctors Service Update) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जो डॉक्टर लंबे समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश अधिकारी को दे दिए गए हैं। साथ ही उन डॉक्टरों की जगह पर नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़े |

महंगाई भत्ते पर लगी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों को हर महीने इतना होगा फायदा

Leave a Comment