Monsoon Satra In Gairsain: कल से शुरू होगा 3 दिवसीय मानसून सत्र, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज

Monsoon Satra In Gairsain: 21 अगस्त 2024 से भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार पूरी तैयारी होने की बात कह रही है तो वहीं विपक्ष के द्वारा भी अपने सभी सवाल तैयार कर लिए गए हैं। आज शाम 6:00 बजे भराड़ीसैंण में भाजपा विधानसभा मंडल दल की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। बैठक में सत्ता पक्ष के विधायक अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

कल से शुरू होगा 3 दिवसीय मानसून सत्र | Monsoon Satra In Gairsain

21 अगस्त को गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज होगा। मानसून सत्र भराड़ीसैंण शहर स्थित विधानसभा भवन में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित कराया जाएगा। आपको बता दें कि यह मानसून सत्र तीन दिन तक चलेगा, जिसको लेकर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष आपदा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, भू–कानून जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। Monsoon Satra In Gairsain

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज | Monsoon Satra In Gairsain

विपक्ष के द्वारा मानसून सत्र में सरकार को घेरने को लेकर तैयारी की जा रही है तो वहीं सरकार के द्वारा विपक्ष के हमलों की कट ढूंढने के लिए बैठक की जा रही है। भाजपा विधानसभा मंडल दल की बैठक में सत्ता पक्ष रणनीति बनाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय एवं विधायक कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के अधिकतर विधायक मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि विधानसभा सचिवालय को अब तक पक्ष और विपक्ष के विधायकों से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सभी संबंधित विभाग सवालों के उत्तर तैयार करने में जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अध्यादेश सदन पटल पर रखे जाएंगे। Monsoon Satra In Gairsain

यह भी पढ़े |

राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा का सकता है विधेयक, क्या आज भी लागू नहीं होगा बिल | Dehradun Vidhansabha Update

विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, क्या आज पारित हो जायेगा UCC विधेयक | Vidhansabha Session 3rd Day

विधान सभा में 2 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई कार्यवाही, विपक्ष कर रहा और समय की मांग | Vidhansabha Dehradun Update

Leave a Comment