Theft in Doon: देहरादून में चोरों ने लाखों का माल किया साफ, पुलिस द्वारा पकड़े गए 2 नकबजन गिरोह के सदस्य, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम…..

देहरादून शहर में आजकल चोरी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हाल ही में (Theft in Doon) अजबपुर कलां में चोरों ने रात के अंधेरे में लाखों की नकदी, जेवरात और विदेशी करेंसी का सफाया किया।

आरोपियों ने की लाखों की चोरी (Theft in Doon)

पुलिस की दी जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को अजबपुर कलां निवासी ने बताया कि 16 अगस्त की रात अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लगभग 41 लाख रुपए के जेवरात, नकदी और विदेशी करेंसी चुरा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
आपको बता दे मामला दर्ज होने के बाद 18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूधली रोड से घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। यह सभी आरोपी बहुत ही शातिर मालूम पड़ते हैं।

इस तरह देते थे चोरी को अंजाम (Theft in Doon)

आपको बता दे एसएसपी अजय सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दो आरोपी पंजाब के नकबजन गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के दो सदस्य पहले भी पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए थे। यह आरोपी घटनास्थल तक पहुंचाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे। साथ ही पुलिस और सीसीटीवी कैमरा की नजर से बचने के लिए रेल पटरी के किनारे बने घरों को निशाना बनाते थे। दोबारा चोरी करने जाने के लिए यह बदमाश रेल पटरी का इस्तेमाल करते थे। Theft in Doon


यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार का कहर, 5 वर्षीय मासूम को बनाया शिकार, घर में छाया मातम…..

Leave a Comment