गुलदार ने किया 7 साल के बच्चे पर आत्मघाती हमला, एम्स ऋषिकेश रेफर, ताऊ ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान

Leopard Attack In Kotdwar: उत्तराखंड से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है। इस बार गुलदार ने कोटद्वार में 7 वर्षीय बच्चे जिसका नाम कार्तिक बताया जा रहा है, को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, जिसे बच्चे के ताऊ ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के जबड़े से छुड़ाया।

ताऊ ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान

बच्चे पर गुलदार के हमले की घटना पौड़ी विकास खंड के द्वारिखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं की है। ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर शनिवार 21 सितंबर सुबह 7:00 बजे गुलदकर ने आत्मघाती हमला किया, जिसे बच्चे के ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया बच्चों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।

कार्तिक की हालत गंभीर

आपको बता दें कि कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के द्वारा किए गए हमले की खबर मिलने से ही के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो वहीं क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र के लोगों का वन विभाग पर आरोप है कि वह गुलदार को पड़कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिसके कारण गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमले कर रहे हैं।

यह भी पढ़े |

रुड़की कॉलेज कैंपस में घुसे 2 गुलदार, इलाके में दहशत के माहौल, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार का कहर, 5 वर्षीय मासूम को बनाया शिकार, घर में छाया मातम…..

Leave a Comment