Good News For Consumers: उत्तराखंड में बढ़ती बिजली समस्या को लेकर सरकार के द्वारा एक नई योजना लाई जा रही है जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट कर दी है। आपको बता दें कि अब हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी मिलेगी तो वही हिमालय क्षेत्र के लिए 200 यूनिट पर 50% सब्सिडी तय की गई है।
100 यूनिट पर सरकार देगी 50% सब्सिडी
बिजली उपभोक्ताओं के लिए धामी सरकार के द्वारा खुशखबरी दी जा रही है। उत्तराखंड में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर सरकार के द्वारा 50% सब्सिडी दी जाएगी। आपको बता दें कि राज्य में लगातार बिजली की मांग बढ़ती जा रही है तो वहीं मांग बढ़ने के बावजूद उपलब्धता पूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसको देखते हुए धामी सरकार के द्वारा यह है फैसला लिया गया है।
पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा “प्रदेश में हर प्रतिमा 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार के द्वारा 50% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उच्च हिमालय क्षेत्र के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। हमारी सरकार समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।”