Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, यात्री बरतें सतर्कता…….

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Uttarakhand Weather) द्वारा तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी (Uttarakhand Weather)

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग द्वारा कई क्षेत्रों में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा देहरादून के साथ टिहरी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के पूरे आसार हैं।

भारी मलबे से कई मार्ग क्षतिग्रस्त (Uttarakhand Weather)

आपको बता दे मौसम वैज्ञानिकों द्वारा सख्त हिदायत देते हुए बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके साथ लोगों से आग्रह किया गया है कि अगर अति आवश्यक ना हो तो वे पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार कई मार्ग क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं, साथ ही भारी मलबे के चलते कई राज्य और अंतर राज्य हाईवे भी बंद हो रहे हैं। जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Uttarakhand Weather

यह भी पढ़ें

देर शाम हल्द्वानी– अल्मोड़ा हाईवे में सलड़ी के पास आया भारी मलबा, फंसे रहे कई यात्री, मानसून बना मुसीबत………

Leave a Comment