Haldwani Breaking News: देर शाम हल्द्वानी– अल्मोड़ा हाईवे में सलड़ी के पास आया भारी मलबा, फंसे रहे कई यात्री, मानसून बना मुसीबत………

आज शाम हल्द्वानी– अल्मोड़ा हाईवे में सलड़ी के (Haldwani Breaking News) पास आया भारी मलबा। मानसून के चलते पहाड़ी सफर करना बन पड़ सकता है मुसीबत।

यात्रियों को ज्योलीकोट के रास्ते भेजा जा रहा (Haldwani Breaking News)

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते रोज कोई ना कोई मुसीबत सामने आ रही है। आज शुक्रवार देर शाम को सलड़ी के पास अचानक बारिश के बाद भारी मलबा आ गया। सड़क पर मलबा आने से दोनों तरफ के यात्री फस गए, जिन्हें अब ज्योलीकोट के रास्ते भेजा जा रहा है। शाम से ही मलबे के कारण यातायात बाधित हो गया है। आपको बता दे यह हाईवे अल्मोड़ा मार्ग को भी जोड़ता है।

हाईवे पर लगा रहा लंबा जाम (Haldwani Breaking News)

जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात की जानकारी ली। मलबा आने से हल्द्वानी– अल्मोड़ा हाईवे में दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा। जिसके बाद सभी वाहनों को हल्द्वानी से ज्योलीकोट होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। साथ ही पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा जेसीबी से मलबा जल्द से जल्द हटाने का प्रयास कर रही है।


आजकल उत्तराखंड में यात्रियों को पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने के दौरान लगातार सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। भारी बारिश के चलते कई पहाड़ी क्षेत्र की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिन पर कभी भी मलबा गिर सकता है। प्रशासन की टीम लगातार यात्रियों की मदद के लिए आगे आ रही है। Haldwani Breaking News


यह भी पढ़ें

उफनते नाले ने ली 1 जान, तेज बहाव में बहा मैक्स वाहन, रेस्क्यू जारी

Leave a Comment