Ravi Badola Murder : आज देहरादून बंद का आह्वाहन, रवि बडोला हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, जाने किन मांगो की कर रहे मांग

राजधानी देहरादून के रायपुर से डोभाल चौक हत्याकांड (Ravi Badola Murder ) तूर पकड़ता जा रहा है। रवि बडोला हत्याकांड को लेकर पीड़ितों को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के द्वारा समर्थन मिल गया है। रवि बडोला हत्याकांड को लेकर पीड़ितों, भू–कानून समन्वय और स्थानीय लोगों ने मिलकर आज यानी 20 जून को देहरादून बैंड का आवाहन किया है।

आक्रोशित लोगो के द्वारा देहरादून बंद के ऐलान किए जाने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने 6 नंबर पुलिया चौक जाम किया हुआ है। आपको बता दें कि 19 जून बुधवार को डोभाल चौक हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूप अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और देवभूमि का माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। Ravi Badola Murder

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांगे | Ravi Badola Murder

  1. मृतक रवि बडोला की पत्नी को स्थाई नौकरी
  2. बडोला को एक करोड रुपए मुआवजा
  3. घायलों को 20-20 लाख का मुआवजा और मुफ्त इलाज
  4. गोली कांड मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच
  5. हत्यारों को फांसी की सजा Ravi Badola Murder

यह भी पढ़ें |

3 युवकों पर गोलीबारी, 1 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पैसों के लेन–देन का है मामला

Leave a Comment