56 भोग प्रसाद और 1.65 लाख की रामायण ,पहुंची अयोध्या, जाने किसके खिलाफ जारी हुआ प्रसाद को लेकर नोटिस | Ayodhya Ram Mandir Updates

अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir Updates) में 22 जनवरी को होने जा रहे हैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइटर वॉल पेंटिंग और मूर्तियों से सजाया गया है। रोशनी से लगभग 40 फीट चौड़े रामपथ पर सड़क के बीच रामनंदी तिलक और अन्य धार्मिक प्रतीकों के डिजाइन वाले सजावट लाइट लगाए गए हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल के बैरागढ़ स्थित हेमू कालानी स्टेडियम में लगभग 11000 भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।

राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम पर झूठा दावा करने वाली मिठाइयों की बिक्री को लेकर केंद्र सरकार ने अमेजॉन को नोटिस जारी किया है। सरकार ने अमेजॉन को 7 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर अमेजॉन के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। Ayodhya Ram Mandir Updates

राम जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के पांच जजों को रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व सीजेआई एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, पूर्व जज अशोक भूषण और पूर्व जज एस अब्दुल नजीर को राज्य अतिथि की तौर पर निमंत्रण दिया गया है।

रामलला को चढ़ाए जाने वाला 56 भोग प्रसाद पहुंचा अयोध्या | Ayodhya Ram Mandir Updates

22 जनवरी को होने जा रहे हैं अयोध्या राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लखनऊ के मुस्लिम समाज ने भी 22 जनवरी को गोश्त की दुकान बंद करने की जानकारी दी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को चढ़ाए जाने वाला 56 भोग प्रसाद अयोध्या पहुंच चुका है। यह प्रसाद राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के घर पर पहुंचाया गया है। आचार्य दास ने कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलाल को चढ़ाए जाने वाला पहला प्रसाद होगा बाद में इसे भक्तों को बांटा जाएगा।

जापानी स्याही और फ्रेंच कागज से तैयार की गई डेढ़ लाख की कीमत वाली रामायण 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंच गई है। 45 किलो वजनी रामायण का बॉक्स बनाने में अमेरिकी अखरोट की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इस्तेमाल हुई स्याही जापान से और कागज फ्रांस का है। Ayodhya Ram Mandir Updates

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अलीगढ़ के कारीगरों द्वारा बनाया गया 400 किलो का ताला अयोध्या पहुंच गया है। इस ताले को दुनिया का सबसे बड़ा ताला बताया जा रहा है। इस ताले की चाबी की लंबाई 3 फीट और वजन 30 किलो ग्राम बताया जा रहा है।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:29:08 सेकंड बजे से 12:30:32 सेकंड बजे तक केवल 84 सेकंड के लिए रहेगा। Ayodhya Ram Mandir Updates

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दुनिया के 54 देशों से 100 डेलीगेट्स शामिल होंगे। Ayodhya Ram Mandir Updates
रामजन्म भूमि पर जो राम मंदिर बनयायज्ञ है उसमे लोहे और स्टील का प्रयोग नही किया गया है ताकि सदियों तक मजबूत बना रहे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुजरात के सूरत डायमंड अस्पताल ने 22 जनवरी को जन्म देने जा रही सभी महिलाओं की मुफ्त में डिलीवरी करने की घोषणा की है।

Leave a Comment