CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations : सीएम धामी 12:30 बजे लेंगे चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी, उच्च स्तरीय अधिकारियों संग होगी बैठक

आगामी (CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations) चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है। चार धाम यात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचेंगे और दोपहर 12:30 बजे चार धाम यात्रा तैयारी की समीक्षा करेंगे। आपको बता दें कि सीएम धामी शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ज्ञात हो की 10 मई को चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है तो जिसके चलते आज होने वाली बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के साथ ही तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इस वर्ष चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि चार धाम यात्रा के लिए 11 दिन पहले पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। अब तक चार धाम यात्रा के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा सुधारो ने पंजीकरण कराया है तो वहीं बीते 11 दिनों में 15 लाख 12993 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं जिसमें गंगोत्री के लिए 277901, यमुनोत्री के लिए 253883, केदारनाथ के लिए 521052, बद्रीनाथ के लिए 436688 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। चार धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए भी 23469 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना देहरादून में की गई। CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations

अभी तक चार धाम यात्रा मार्गों पर स्थित जीएमबीएन के गेस्ट हाउस के लिए करीब 8.25 करोड रुपए की बुकिंग की जा चुकी है चार धाम यात्रा को देखते हुए एक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में की गई है। आपको बता दें कि इस वर्ष लोगों में चार धाम यात्रा के प्रति उत्साह को देखकर यह संभावना लगाई जा रही है कि यह चार धाम यात्रा पिछले साल के 56.31 लाख यात्रियों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations

चार धाम यात्रा के दौरान उपनल और पीआरडी के द्वारा 115 सहायता मित्रों की तैनाती की जा रही है चार धाम यात्रा मार्ग पर सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है साथ ही यहां विभिन्न स्थलों पर शौचालय भी संचालित किया जा रहे हैं। CM Dhami On Char Dham Yatra Preprations

यह भी पढ़े |

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

Leave a Comment