Dehradun Haridwar Railtrack: देहरादून से हरिद्वार के बीच बनने जा रहा डबल रेलवे ट्रैक, 11 स्टेशनों पर चल रहा काम, नए बजट में किया गया शामिल…………

Dehradun Haridwar Railtrack

नए बजट में देहरादून- हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक के सर्वे के लिए (Dehradun Haridwar Railtrack) बजट का प्रावधान किया गया है। देहरादून- हरिद्वार के बीच कुछ सुरंग भी बनाई जाएगी जिससे डबल ट्रैक का लाभ मिलेगा। डबल ट्रैक लाइन से होगा यात्रियों का फायदा (Dehradun Haridwar Railtrack) आपको बता दे देहरादून- हरिद्वार के बीच अब रेल लाइन डबल ट्रैक की योजना के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। नए डबल ट्रैक के साथ कुछ क्षेत्रों पर सुरंग भी बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी तक देहरादून- हरिद्वार के बीच सिंगल ट्रैक ही है मगर अब हरिद्वार तक डबल ट्रैक लाइन बिछ चुकी है।सिंगल ट्रैक होने से कई बार अगर कोई ट्रेन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही होती है तो उसे हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाली ट्रेन के बीच के स्टेशनों पर ही रोकना पड़ता है। पिछले कई समय से देहरादून- हरिद्वार रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग की जा रही थी, मगर इस योजना की बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब नए बजट में डबल ट्रैक के सर्वे के लिए प्रावधान किया गया है जिसके साथ-साथ सुरंग भी बनाई जाएगी। उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं अमृत स्टेशन (Dehradun Haridwar Railtrack) उत्तराखंड में 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें स्टेशन और प्लेटफार्म दोनों पर रेल यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आपको बता दें देहरादून के साथ हर्रावाला, हरिद्वार, काशीपुर, किच्छा, काठगोदाम, कोटद्वार, लाल कुआं, रुड़की, रामनगर और टनकपुर के साथ 11 और रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाने पर काम चल रहा है। Dehradun Haridwar Railtrack यह भी पढ़ें उत्तराखंड के कई जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, लगातार बरस रहे बदल…….

Railway Security : रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, डीजीपी ने दिए निर्देश, अफवाहों पर भी लगेगी लगाम

Railway Security

चार धाम यात्रा (Railway Security) को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सोप जारी किया है। डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए राज्य के 36 रेलवे स्टेशन है जिन पर करीब हर दिन 172 रेल गाड़ियों का संचालन किया जाता है। रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा | Railway Security पुलिस महानिदेशक के द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर समय-समय परमानेंट ड्रिल कराई जाए रेलवे स्टेशनों पर किसी भी घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांस टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर तुरंत पहुंचे कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने चाहिए। कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग के साथ समन्वय बनाया जाए। Railway Security डीजीपी ने दिए निर्देश | Railway Security डीजीपी के निर्देशों के बाद पीए सिस्टम के द्वारा यात्रियों को झूठी खबरों से आगाह किया जा रहा है। किसी भी घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार देने और गंभीर घायलों को तुरंत नजदीक अस्पताल पहुंच जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि घटना और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी की जाए। Railway Security यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने रखी अमृत रेलवे स्टेशन योजना की आधारशिला, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन को मिलेगी इसकी सुविधा |

Aadi Kailash Yatra: यात्रियों के पहले समूह में 17 महिलाएं और 49 श्रद्धालु शामिल, आज सुबह काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना

Aadi Kailash Yatra

आज सुबह 8 बजे (Aadi Kailash Yatra) करीब कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की तरफ से संचालित होने वाली आदि कैलाश यात्रा का पहला समूह काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गया है। सभी यात्री होंगे काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना (Aadi Kailash Yatra) कुमाऊं मंडल विकास निगम की तरफ से शुरू होने वाली आदि कैलाश यात्रा का आज शुभारंभ हो चुका है। सभी यात्री सुबह 8:00 बजे काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा में महिला एवं पुरुष दोनों ही श्रद्धालु मौजूद हैं। यात्रा के पहले जत्थे में 32 पुरुष और 17 महिलाओं के साथ 49 यात्री भी शामिल हैं। दर्शन के साथ क्या रहेगी यात्रियों की गतिविधियां (Aadi Kailash Yatra) आपको बता दें कि पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक ने सूचना दी है कि हर समूह के यात्रियों को पांच भोजपत्र और स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने के लिए दिए जाएंगे। इसी के साथ यात्री उच्च हिमालय क्षेत्र के ज्योलिंगकांग, कालापानी और नाभीढांग में भोजपत्र के पौधों का रोपण करेंगे। भोजपत्र के पौधे गोपेश्वर वन अनुसंधान केंद्र द्वारा भेजे जाएंगे। Aadi Kailash Yatra यह भी पढ़ें बागेश्वर क्षेत्र में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके, 2.8 की तीव्रता का मापा गया भूकंप, लोगों में दहशत

CM Dhami In Nainital : नैनीताल को मिली 778 करोड़ रुपए की सौगात, दौरे के दौरान काठगोदाम बस टर्मिनल का हुआ शिलान्यास

CM Dhami In Nainital

सीएम धामी (CM Dhami In Nainital) ने नैनीताल दौरे के दौरान नैनीताल को 778 करोड रुपए की सौगात दी है। सीएम धामी ने आज विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। आपको बता दें कि नैनीताल दौरे के दौरान आज कम धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में आरटीओ ऑफिस और ड्राइविंग स्कूल, नैनीताल के नैना देवी मंदिर का सौंदर्यकरण सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौंदर्यकरण सहित हल्द्वानी और लाल कुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाओं को सीएम धामी ने आज हरी झंडी दिखाई। CM Dhami In Nainital दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिल | CM Dhami In Nainital मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरित किए और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी बांटी। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार प्रगति के पथ पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से अपार प्रेम है और समय-समय पर प्रधानमंत्री उत्तराखंड को योजनाओं के माध्यम से सौगात देते रहते हैं। पांचो सीटों पर करेंगे जीत हासिल | CM Dhami In Nainital मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 2019 से भी ज्यादा वोटो से पांचों सीटें जीतेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही बची हुई दो सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। यह भी पढ़े | मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया गया 6 महीने, 31 मार्च को होना था रिटायर |