Tourist Drown In Rishikesh : नदी में नहाना पड़ा भारी, 1 पर्यटक नदी में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी

Tourist Drown In Rishikesh

मसूरी (Tourist Drown In Rishikesh) में कार हादसे के बाद ऋषिकेश से एक विदेशी पर्यटक के नदी में बह जाने की खबर सामने आ रही है ऋषिकेश में स्थित स्वामीनारायण घाट पर नहाने के दौरान एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में बह गया जिसकी तलाश की टीम के द्वारा की जा रही है लेकिन पर्यटक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। विदेशी पर्यटक की गंगा नदी में डूबने की खबर सोमवार की है आपको बता दें कि प्रगेश ओंधियाR उम्र 59 साल निवासी लंदन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे, जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गए। Tourist Drown In Rishikesh रेस्क्यू अभियान जारी | Tourist Drown In Rishikesh पर्यटक की गंगा नदी में बहने की सूचना मिलती है सीआईएफ की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर सभी संभावित स्थानों पर राफ्ट और डीप ड्राइविंग के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। Tourist Drown In Rishikesh यह भी पढ़े | ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य से 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार, 99 साल के लिए बनाया प्लान

Fire Incident In Rishikesh : शनिवार सुबह ऋषिके में लगी आग, 3 मवेशियों संग 1 साध्वी झुलसी, पुलिस जांच में जुटी

Fire Incident In Rishikesh

ऋषिकेश (Fire Incident In Rishikesh) में स्थित एम्स के पास स्थित शिवाजी नगर क्षेत्र के आबादी वाले शहर में में सुबह तेज धमाकों से अफरा तफरी मच गई। सभी लोग घर से बाहर निकल आए। ऋषिकेश के पास स्थित गली नंबर 18 में बने एक गांव आश्रम में सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लगने से बंधे तीन गोवंश जल गए। मिली जानकारी के अनुसार आश्रम मलिक के द्वारा यहां अवैध रूप से मरीज और उनके तीमारदारों को ठहराया जाता है। करीब 12 लोग भीतर मौजूद थ। किसी तरह सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई। आपको बता दें कि इस घटना में एक साध्वी के जलने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 3 मवेशियों संग 1 साध्वी झुलसी | Fire Incident In Rishikesh घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों की पुलिस की टीम के साथ नोक झोंक हुई। आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना ने शिवाजी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाले इस तरह के पेइंग गेस्ट हाउस की व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को जरूरी जानकारी जुटाना में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां सुबह-सुबह रसोई में कुछ बनाया जा रहा था। भूसे का ढेर भी यहां काफी मात्रा में रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई। Fire Incident In Rishikesh पुलिस जांच में जुटी | Fire Incident In Rishikesh हरिद्वार से एक साध्वी अपने माता-पिता को लेकर यहां आई थी। उसे एम्स में जाना था, वह भी आग में झुलस गई है। पुलिस के अनुसार यहां पर करीब 12 लोग रात में ठहरे हुए थे। पुलिस ने यह भी जानकारी थी कि शिवाजी नगर के अंदर होकर जाने वाले नाले के ऊपर अतिक्रमण करके यह आश्रम बनाया गया है मौके पर पहुंचे एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि आज तक काबू पा लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। Fire Incident In Rishikesh यह भी पढ़े | बैराज–चिला मोटर मार्ग पर विक्रम और बाइक की भिड़ंत, 1 घायल अस्पताल में भर्ती, अन्य की तलाश जारी

Rishikesh- Karnprayag Rail Line : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य से 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार, 99 साल के लिए बनाया प्लान

Rishikesh- Karnprayag Rail Line

उत्तराखंड (Rishikesh- Karnprayag Rail Line) में ऋषिकेश करणप्रयाग निर्माणाधीन नई रेल लाइन का कार्य 70% पूरा हो गया है साल 2025 में इस रूट पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। सड़क परिवहन के मुकाबले ट्रेन से ऋषिकेश–कर्णप्रयाग का सफर आधे समय में पूरा हो सकेगा। इससे साल भर में 20 करोड रुपए ईंधन की बचत की जा सकेगी। इसके अलावा रेल पहाड़ों के पर्यावरण को बचाने में भी मददगार साबित होगी जिससे उत्तराखंड की प्रकृति और सुंदरता बनी रहेगी। 99 साल के लिए बनाया प्लान | Rishikesh- Karnprayag Rail Line रेलवे बोर्ड की माने तो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 99 साल के लिए डिज़ाइन तैयार किया गया है दोनों शहरों के बीच पर्यटन सीजन में यात्री ट्रेन से चार फेरों में सफर कर सकेंगे जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन दो फेरे ही लगाएगी। सार्वजनिक उपक्रम की रिपोर्ट के अनुसार 125 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से डेढ़ से 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी आपको बता दें कि वर्तमान में सड़क परिवहन से ऋषिकेश और करणप्रयाग दोनों शहरों की दूरी पूरी करने में 4.45 से 5 घंटे लगते हैं। Rishikesh- Karnprayag Rail Line 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार | Rishikesh- Karnprayag Rail Line आपको बता दें कि कर्णप्रयाग और ऋषिकेश के बीच शुरू किया जा रहे रेल लाइन के मरम्मत और रखरखाव के लिए 450 लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा रेल लाइन निर्माण में 64 00 लगे हुए हैं। उत्तराखंड के दोनों शहरों के बीच पर्यटन, बाजार, ट्रांसपोर्टेशन के जरिए 1800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। Rishikesh- Karnprayag Rail Line यह भी पढ़े | ऋषिकेश में बढ़ती डूबने की घटनाएं, प्लान बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान