Chardham Accomodation: देहरादून में ठहर सकते हैं 1,750 यात्री, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाओं का दावा

Chardham Accomodation

चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ (Chardham Accomodation) तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। इस समय देहरादून जिले में एक समय में अलग-अलग जगह पर 1,750 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। व्यवस्थाओं के लिए जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा (Chardham Accomodation) उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद ऋषिकेश में रुके तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं देखीं हैं। पूरे जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा गया है और इसी के हिसाब से कई रूट भी निर्धारित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि इन सभी जगह पर रहने, खाने और शौचालय की पूरी व्यवस्था है। आपको बता दें कि चिन्हित स्थानों में विकास नगर से लेकर मसूरी और ऋषिकेश हैं। इसी के साथ आपातकाल स्थिति के लिए भी बहुत से रूट निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी और पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था को हिदायत में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं। जानिए क्या होंगी यात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश (Chardham Accomodation) 2. देहरादून-शिमला बाईपास-विकासनगर-यमुनोत्री 3. देहरादून से मसूरी जानिए कहां होंगी आपातकाल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था (Chardham Accomodation) ए) ऋषिकेश क्षेत्र में -ट्रांजिट कैंप ( क्षमता- 500) -भारत माता इंटर कॉलेज ( क्षमता- 200) बी) विकासनगर मार्ग पर ठहरने की व्यवस्था -डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150 -कटा पत्थर व डाक पत्थर में प्राइवेट होटल-लगभग 200 -सद्भावना आश्रम डुमेट -100 -बाड़वाला इंटर कॉलेज-150 -हरबर्टपुर बस स्टैंड-100 -हरबर्टपुर नया बस अड्डा-200 -नया गांव चौकी के सामने-150 सी) मसूरी रूट पर ऋषिकेश-हरिद्वार से वाया देहरादून, यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रूट -ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आईएसबीटी–सेंट जूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक। उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट जूड्स चौक–कमला पैलेस–बल्लीवाला फ्लाईओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -प्रेमनगर-बल्लूपुर चौक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। यात्रियों की वापसी का रूट प्लान (Chardham Accomodation) -मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर–अपने गंतव्य स्थान तक। -मसूरी से आशारोड़ी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आईटी पार्क–6 नंबर पुलिया–जोगीवाला–रिस्पना पुल आईएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक। -मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशालीचौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश। Chardham Accomodation यह भी पढ़ें उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह बिजली की मांग हो सकती है 5.5 करोड़ यूनिट, कटौती बढ़ा सकती है परेशानी

Road Accident In Vikasnagar : विकासनगर में गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौके पर गई जान, घायल अस्पताल में भर्ती

Road Accident In Vikasnagar

विकास नगर (Road Accident In Vikasnagar) में रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। विकास नगर से हिमाचल प्रदेश के नेरवा जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसके कारण तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने घायल को पहुंचाया अस्पताल | Road Accident In Vikasnagar मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार शाम करीब 7:00 बजे का बताया जा रहा है। पिकअप वाहन छिबरौ पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा आपको बता दें कि हाथ से के दौरान ड्राइवर समेत वहां में चार लोग सवार थे हाथ से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम में घायल चालक को खाई से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है जिसके बाद उन्होंने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की हुई पहचान | Road Accident In Vikasnagar मृतकों की पहचान कुंवर सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश, रोहित निवासी हिमाचल प्रदेश और मनमोहन सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई है। यह भी पढ़े | गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर, मसूरी से देहरादून लौट रहे थे सवार

नशामुक्त देहरादून, नशे के खिलाफ महापंचायत शुरू, जौनसार बावर के लोग हुए शामिल | Anti Drugs Campaign In Dehradun

Anti Drugs Campaign In Dehradun

देहरादून को (Anti Drugs Campaign In Dehradun) नशामुक्त बनाने के लिए विकासनगर के कालसी में महापंचायत शुरू की गई। रामलीला ग्राउंड में जौनसार बावर के लोग अपने पत्रों से हजारों लोग इस मुहीम में शामिल हुए। हर घर से होनी चाहिए नशा मुक्त अभियान की शुरुआत। Anti Drugs Campaign In Dehradun पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके चमन सिंह ने बताया की नशा मुक्त अभियान की शुरुआत हर घर से होनी चाहिए, हर मां को पता होता है की उनका बच्चा क्या कर रहा है, वह किस संगत में रहता है। हर घर में परिवार स्तर पर नशे को रोकने के प्रयास शुरू होने चाहिए। विकासनगर के विधायक मुन्ना चौहान ने नशामुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की नशे पर रोक लगाने के किए सरकार द्वारा सख्त कानून बनाए गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे का प्रयोग करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जाती है, लेकिन नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी है को नशे के बारे में जानता को जागरूक किया जाए और युवाओं को सही रास्ते पर लाया जाए। यह भी पढ़े | Job Alert : स्वास्थ्य विभाग कराएगा 10 हजार भर्ती, डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र में भी हुआ संशोधन |

विकासनगर में फिर चला जेसीबी, हटाए 104 अतिक्रमण, यूजेवीएनएल और पुलिस टीम रही मौजूद | JCB In Vikasnagar

JCB In Vikasnagar

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विकासनगर (JCB In Vikasnagar) की शक्ति नहर किनारे अतिक्रमण हटाने का कार्य दोबारा से शुरू हो गया है। आपको बता दें की शक्ति नहर किनारे ही अतिक्रमण हटाने के लिए यूजेवीएनएल, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। सबसे पहले कुंज में जेसीबी से पक्के निर्माण तोड़े जा रहे हैं। आपको बता दें कि विकास नगर की शक्ति नहर पटरी के किनारे शासन ने 600 से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए थे जिनमें से मार्च में टीम ने करीब 500 अतिक्रमण हटा दिए थे। अब ढालीपुर से कुल्हाल के बीच 104 अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। यूजीवीएनएल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी। क्या है पूरा मामला | JCB In Vikasnagar यूजेवीएनएल ने परियोजना क्षेत्र में शक्ति नहर पटरी के किनारे करीब 600 से अधिक अतिक्रमण चिह्नित किए थे बीते 19 मार्च को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। तीन दिनों में UJVNL ने करीब 500 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त भी कर दिया था। ढालीपुर से कुलहाल के बीच भी अतिक्रमण हटाना था लेकिन तब यूजीवीएनएल ने कार्यवाही को रोक दिया। यूजीवीएनएल ने जारी किए थे नोटिस | JCB In Vikasnagar यूजीवीएनएल के द्वारा ढालीपुर से कुल्हाल के बीच 104 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 15 पक्के और 89 कच्चे निर्माण हैं। सभी अतिक्रमण कार्यों को यूजीवीएनएल ने नोटिस जारी कर दिए थे। अतिक्रमण (JCB In Vikasnagar) हटाने की कार्यवाही को लेकर यूजीवीएनएल, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच एक महीने से चर्चा चल रही थी। काफी मंथन के बाद निर्माण पर कार्यवाही के लिए 29 दिसंबर का दिन चुना गया। ढालीपुर से कुल्हाल से अतिक्रमण हटाए जाने के मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ विकास नगर भाष्कर शाह, कोतवाली प्रभारी विकासनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी, विकासनगर कोतवाली, कालसी, सहसपुर, सेलाकुई और संबंधित सभी चौकियों के करीब 100 पुलिसकर्मी और यूजेवीएनएल के अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़े | मदर इंडिया और माया में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया, जिससे बॉलीवुड उद्योग शोक में डूब गया।