Vidhan Sabha Upchunav : विधानसभा उपचुनावों का हुआ ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान, जाने कब तक कर सकते है नामांकन

Vidhan Sabha Upchunav

भारत चुनाव आयोग के द्वारा सात राज्यों (Vidhan Sabha Upchunav) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कल 13 सीटों पर उपचुनाव किए जाने हैं, जिसमें उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव किए जाएंगे। उत्तराखंड में दो विधानसभा में से एक बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट लंबे समय से खाली है तो वहीं दूसरी सीट मंगलौर है जो की विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद खाली है। सोमवार को भारत चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया गया है जिसके अंतर्गत 14 जून से अधिसूचना जारी की जाएगी। Vidhan Sabha Upchunav 13 जुलाई को होगी गिनती | Vidhan Sabha Upchunav आपको बता दें कि भारत चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है, नामांकन वापसी की तारीख 26 जून है जबकि मतदान 10 जुलाई को होगा तो वही वोटो की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी। Vidhan Sabha Upchunav 10 जुलाई को होगा मतदान | Vidhan Sabha Upchunav भारत चुनाव आयोग के द्वारा 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। देशभर में 13 सीटों पर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे आपको बता दें कि 10 जुलाई को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। आगामी विधानसभा उप चुनाव बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। Vidhan Sabha Upchunav यह भी पढ़ें | उत्तराखंड का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, 1 मार्च तक चलेगा सत्र |

Lok Sabha Election 2024 Result Out : NDA ने बहुमत से हासिल की जीत, INDIA गठबंधन ने कड़ी टक्कर देकर हासिल की 230 सीट, नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार

Lok Sabha Election 2024 Result Out

देशभर में लोकसभा चुनाव की गणना (Lok Sabha Election 2024 Result Out) के बाद एनडीए ने भारी मतों से विजय हासिल की है, हालांकि विपक्षी गठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी। कई राज्यों में NDA को नुकसान हुआ तो कई राज्य में भाजपा ने उम्मीद से कई बेहतर प्रदर्शन किया। मतगणना के तहत एनडीए को 297 सीट हासिल हुई तो वही इंडिया गठबंधन 230 सीट हासिल करने में कामयाब रहा तो वहीं दूसरी ओर अन्य उम्मीदवारों को 18 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। NDA ने बहुमत से हासिल की जीत | Lok Sabha Election 2024 Result Out आपको बता दें कि इस वर्ष पूरे देश भर में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए थे, जिसमें 296 सीट हासिल कर NDA ने भारी मतों से जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में एनडीए को हर का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान मैं एनडीए भारी मतों से विजय हुए। नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार | Lok Sabha Election 2024 Result Out लोकसभा चुनाव के नतीजा आने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी देश में सरकार किसकी बनती है जहां एक तरफ INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया है, साथ तड़प से संपर्क करने की भी खबरें सामने तो वहीं दूसरी ओर एनडीए के द्वारा भी टीडीपी से संपर्क करने और नीतीश कुमार से संपर्क करने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें की अगर भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकामयाब होती है तो एनडीए में शामिल जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सत्ता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जेडीयू और टीडीपी फिलहाल 14 और 16 सीटों से आगे चल रहे हैं। Lok Sabha Election 2024 Result Out यह भी पढ़ें | NDA 297 और INDIA 226 सीट के साथ दोनों पार्टी में चल रही कड़ी टक्कर, इंदौर में NDA बनाम NOTA

NDA Vs INDI Alliance : 400 बनाम 300 पार की लड़ाई, किसकी बनेगी सरकार, देखते हैं आंकड़ों का खेल, 7वें चरण का मतदान जारी

NDA Vs INDI Alliance

लोकसभा (NDA Vs INDI Alliance) चुनाव को लेकर एनडीए और INDI गठबंधन के द्वारा अपने-अपने आंकड़े लगाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ एनडीए कह रही है इस बार 400 पार तो वहीं दूसरी तरफ INDI गठबंधन का दावा है कि वह इस बार 300 सीटों से ज्यादा हासिल करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस वर्ष 542 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 6 चरणों के चुनावों में 485 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है तो वही बची हुई 57 सीटों पर 7वें चरण में आज यानी एक जून, शनिवार को मतदान जारी है। 400 बनाम 300 पार की लड़ाई | NDA Vs INDI Alliance इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े सवाल यह उठ रहे हैं कि भाजपा 272 सीट जीतेगी या पीछे रह जाएगी? विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलेगी या नहीं? लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 सीट से शुरू होता है। लेकिन एनडीए का दावा है कि इस वर्ष में लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 400 से ज्यादा सिम हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन का भी यह दावा है कि वह 300 सीट हासिल कर सत्ता में आएगी। 7 वें चरण के मतदान जारी | NDA Vs INDI Alliance सातवें चरण में 8 राज्यों के 57 सीटों पर मतदान जारी है। आठ राज्यों में उत्तर प्रदेश (13 सीट), हिमाचल प्रदेश (4 सीट), बिहार (8 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीट), ओडिशा (6 सीट), झारखंड (3 सीट), पंजाब (13 सीट) और चंडीगढ़ में 1 सीट पर मतदान हो रहे है। आज 904 उमीदवार का भविष्य EVM में कैद हो जाएगा। आपको बता दें कि सभी आठ राज्यों में मतदान सुबह 7:00 से शुरू हो हुआ जो की शाम 6:00 बजे तक समाप्त हो जाएगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी सामने आएंगे सुबह 9:00 बजे तक सभी राज्यों में 11.31% मतदान हो चुका है।NDA Vs INDI Alliance आपके अनुसार इस वर्ष NDA और INDI गठबंधन में से किसकी बनेगी सरकार, कौन रहेगा आंकड़ों के खेल में पीछे, कमेंट कर जरूर बताए। यह भी पढ़ें |  बीजेपी के तर्ज पर निकल पड़ी है कांग्रेस, 2 सीट के युवा प्रत्याशियों ने चौंकाया

Trekker Died in Uttarkashi : चारधाम यात्रा के बाद धूमधारकांडी ट्रैक पर 1 ट्रैकर की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

Trekker Died in Uttarkashi

उत्तराखंड (Trekker Died in Uttarkashii)के उत्तरकाशी में 11 सदस्य पश्चिम बंगाल के एक ट्रैकिंग दल में से एक सदस्य की ट्रैक्टर के चलते हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। घटना सोमवार 27 मई की शाम की बताई जा रही है। आपको बता दें कि 19 मई को 11 दाल सांकरी से धूमधारकांडी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था। धूमधारकांडी ट्रैक पर पश्चिम बंगाल से आए ट्रैक्टर की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। हार्ट अटैक बताई जा रही वजह | Trekker Died in Uttarkashi ट्रेकिंग के लिए आए पश्चिम बंगाल के ट्रैक्टर की धूमधारकांडी में ऊंचाई में सांस लेने की कमी होने के कारण हार्ट अटैक आने की बात कही गई है। मामले को लेकर उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी हर्षिल थाना पुलिस को ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से दी गई है। घटना का संज्ञान लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर को अनुमति कहां से मिली है इसकी अभी तक लिखी जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। Tracker Died in Uttarkashi ट्रैकर्स समेत ये लोग हैं दल में शामिल | Trekker Died in Uttarkashi बता दें इस ट्रैक में पश्चिम बंगाल के 11 ट्रैकर्स, एक टीम लीडर और एक उसकी बेटी, सात पोर्टर, एक गाईड, एक कुक और एक हेल्पर शामिल हैं। यह ट्रैक करीब 14 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह ट्रैक सांकरी से लेकर ओसला गांव और उसके बाद आगे धूमधारकांडी से क्यारकुटी ट्रैक से होकर हर्षिल निकलता है। Trekker Died in Uttarkashi यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री धामी का आज हुआ भव्य रोड शो, पुरोला को नगर पालिका बनाने की घोषणा