10th International Yoga Day 2024 : मुख्यमंत्री धामी ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आदि कैलाश में मनाया, युवाओं में दिखा खूब उत्साह

उत्तराखंड राज्य में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया। देवभूमि में आज (10th International Yoga Day 2024) केदारनाथ से लेकर हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश तक योगा किया गया।

योग प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए योग के फायदे (10th International Yoga Day 2024)

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड राज्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। इस साल लोगों में योग दिवस को लेकर ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। जगह-जगह योग प्रशिक्षकों द्वारा कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, योग ध्यान के साथ बहुत सी योग क्रिया का अभ्यास करते हुए लोगों को योग का शरीर के लिए फायदा बताया। उत्तराखंड के समस्त जनपद मुख्यालय के अलावा 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को योग के शारीरिक और मानसिक फायदे बताए गए।

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आदि कैलाश (10th International Yoga Day 2024)

इस बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ अलग तरह से योग दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री धामी बृहस्पतिवार को ही गुंजी पहुंच गए थे। आज सीएम धामी ने आदि कैलाश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पार्वती सरोवर के किनारे योग कार्यक्रम आरंभ किया।

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश की यात्रा पर गए थे, इसके बाद पूरे देश दुनिया में आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्धालु का आना बढ़ गया। जिसके चलते राज्य सरकार ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश पर मनाने का निर्णय लिया।

जानिए राज्य भर में कैसे मनाया गया योग दिवस (10th International Yoga Day 2024)

केदारनाथ धाम में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तो वहीं ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के साथ जॉली ग्रांट में भी आओ योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में योग अभ्यास किया। सभी लोगों ने योग करके निरोग रहने का संकल्प लिया। तो दूसरी तरफ हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की तरफ से हर की पैड़ी पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़े:  Hemkund Yatra 2024: हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, 1 महिला घायल, बोल्डर और मलबा सड़क पर गिरे


आपको बता दें की नई टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टिहरी झील के किनारे विधायक किशोर उपाध्याय और विभागीय अधिकारियों ने योग अभ्यास किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी योग दिवस पर सभी संकाय सदस्य, एमबीबीएस छात्र और कर्मचारियों ने योग किया। सभी लोगों को योग के फायदे, उसे जीवन शैली में शामिल करने और स्वस्थ रहने के लिए योग के फायदे बताए। सभी वर्ग के लोगों ने योग दिवस में भाग लेकर खूब उत्साह बढ़ाया।

सभी कॉलेज में की जाएगी योग प्रशिक्षकों की तैनाती (10th International Yoga Day 2024)

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस बार शहीद जसवंत सिंह रावत रांसि स्टेडियम पौड़ी में योग दिवस मनाया। उन्होंने युवाओं और सभी लोगों को योग का जीवन में महत्व बताया और सभी से आग्रह किया कि वह योग अपने जीवन में जरूर अपनाएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी डिग्री कॉलेज में एक-एक योग प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और राज्य के 1,800 वैलनेस सेंटर में भी योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। 10th International Yoga Day 2024

यह भी पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग के मौके पर जाने भागदौड़ भरे जीवन में कुर्सी योग का महत्व, और आसान आसन

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.