उत्तराखंड के उपनल कर्मियों (UPNL Update) के लिए सरकार के द्वारा अहम फैसले को मंजूरी दे दी हैं। कर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी के निर्देश देते हुए सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि उपनल कर्मचारियों का 10% वेतन बढ़ाया जाएगा और हटाए गए उपनल कर्मचारियों को एक महीने के अंदर फिर से वापस काम पर रखा जाएगा।
सचिव ने यह भी कहा कि अगर कोई उपनल कर्मचारी लापरवाही, अनुशासनहीनता, अयोग्यता का दोषी नहीं है, तो उसे फिर से वापस काम पर रखा जाए। इस समय प्रदेश में 25 हज़ार उपनल कर्मचारी हैं। UPNL Update
निलंबित कर्मचारियों को दोबारा किया जाएगा नियुक्त | UPNL Update
वहीं दूसरी ओर सैनिक कल्याण के सचिव ने कहा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ विभागों में उपनल के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों को बिना समुचित कारण से हटाया जा रहा है। आपको बता दे की जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उनके फिर से आवेदन करने पर उन्हें एक महीने के अंदर वापस रखा जाएगा।
इन कर्मचारियों को रखे जाने की सभी जिम्मेदारी विभाग और संबंधित नियुक्त अधिकारी एवं विभाग अध्यक्ष की होगी। शासन ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक पूर्व सैनिक निगम, सभी विभागाध्यक्ष, दोनों मंडल आयुक्त और सभी सचिव एवं प्रभारी सचिव को पत्र लिखा है। UPNL Update