देहरादून में ट्रेनों (Dehradun Train Reservation) की सीटों को लेकर वेटिंग शुरू होने लग गई है। होली के त्यौहार के लिए सभी लोग अपने घर जाना चाहते हैं। इस वर्ष 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली का त्यौहार है, जिसके चलते 20 मार्च के बाद ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग 50 से 100 तक पहुंच गई है।
देहरादून में हजारों लोग यूपी–बिहार और अन्य राज्यों से आकर अलग-अलग नौकरियां या व्यवसाय करते हैं ऐसे में त्योहार के समय वह सभी अपने घर जाने के लिए ट्रेनों की बुकिंग कर रहे हैं। इस वजह से रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय वेटिंग हर दिन बढ़ती जा रही है। Dehradun Train Reservation
पूर्वांचल जाने वाली इन ट्रेनों में है अधिक वेटिंग (Dehradun Train Reservation)
उपासना एक्सप्रेस 12328 में बनारस, लखनऊ और पटना आदि शहरों के लिए 20 मार्च को 108, 23 मार्च को 133 स्लीपर में वेटिंग चल रही है। 21 मार्च को दून से हावड़ा एक्सप्रेस में 108, 22 मार्च को 132 और 24 मार्च को 48 की वेटिंग हो गई है। 22 मार्च को दून से कोटा तक चलने वाली कोटा एक्सप्रेस 12402 में 33 सीट। वही 23 मार्च को 12 की वेटिंग है जो लगातार बढ़ती जा रही है।
गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनों में भी सीटें नहीं है। आपको बता दें कि बनारस, लखनऊ और पटना की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग देखी जा रही है। कई ट्रेन जैसे– उपासना, कोटा एक्सप्रेस और हावड़ा सुपरफास्ट, आदि में भी सीट फुल हो गई हैं। Dehradun Train Reservation