UKPSC: विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर निकली भर्ती, 26 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सभी योग्य अभ्यर्थी 26 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। सभी शैक्षिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के लिए युवा आयोग की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। UKPSC

इन पदों पर भी होगी भर्ती (UKPSC)

आपको बता दें कि आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन (2021) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान एवं असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष दो गुने से कम होने के कारण मेरिट के आधार पर श्रेणीवार, उप श्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है। नवीन शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की तरफ से ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में 18 मार्च तक उपलब्ध कराए जा सकते हैं। UKPSC

यह भी पढ़ें

होली के त्यौहार में ट्रेनों की लंबी वेटिंग, 50 से 100 तक पहुंची

ये भी पढ़े:  PACS Computerisation : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण की धनराशि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार।
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.