House of Himalayas: लॉन्च हुआ हाऊस ऑफ़ हिमालयास ब्रांड का ई– पोर्टल, लोकल उत्पादों को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

मंगलवार को (House of Himalayas) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाउस आफ हिमालयास ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस आफ हिमालयास ब्रांड का शुभारंभ किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस ब्रांड को हमें एक साथ मिलकर पूरे विश्व तक पहुंचाना है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार होने के बाद यह निश्चित ही सभी लोगों तक पहुंच सकेगा। इसके द्वारा स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। House of Himalayas

हाऊस ऑफ़ हिमालयास ब्रांड के बारे में जानिए (House of Himalayas)

हाऊस ऑफ़ हिमालयास ब्रांड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है। यह सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि राज्य में हजारों मातृशक्ति की आजीविका का साधन भी है। इसमें अलग-अलग स्वयं सहायता समूह और उनके उत्पाद भी इससे जुड़े हुए हैं।

उत्तराखण्ड के सूचना लोक संपर्क विभाग की सचिव द्वारा बताया गया है कि प्रथम चरण में 21 उत्पादों को हाउस आफ हिमालयास में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इसी के साथ तीन लेवल पर उत्पादों का क्वालिटी चेक भी किया जा रहा है। साथ ही साथ वेब पोर्टल में विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई है। House of Himalayas

यह भी पढ़ें

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, धामी सरकार ने महंगाई भत्ते में की 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ये भी पढ़े:  दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने गए दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, सीएम धामी ने दी बधाई
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.