UK Board Result 2024: अप्रैल के अंत तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित, 22 मार्च को होगी बैठक

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट (UK Board Result 2024) 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद राज्य के 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसके बाद 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

जानिए कितने शिक्षकों की ड्यूटी लगी है (UK Board Result 2024)

आपको बता दें कि शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर मूल्यांकन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल में लगभग 1,993 और इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

शिक्षा निदेशक के अनुसार हर मूल्यांकन केन्द्रों से दो-दो मास्टर ट्रेनर को आज प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मूल्यांकन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से जिन मूल्यांकन केंद्रों का अधिग्रहण कर लिया गया था, उन्हें विभाग द्वारा उनके स्थान पर दूसरे मूल्यांकन केंद्र बना दिए गए हैं।

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की लगभग 1,13,000 से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें हाई स्कूल की 6,90,564 और इंटरमीडिएट की 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल होंगी।

शिक्षा अधिकारियों की होगी बैठक (UK Board Result 2024)

22 मार्च को राज्य के सभी मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों और पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन बैठक होगी। इस बैठक में सभी जिलों के मुख्य नियंत्रक / मुख्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे।

आज जारी होगी अधिसूचना, 11 से 3:00 बजे तक रोजाना किए जाएंगे नामांकन

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.