सोशल मीडिया पर (Social Media Promotions 2024) मतदान जागरूकता अभियान के लिए चुनाव आयोग की मार्च की रैंकिंग में उत्तराखंड सबसे पहले स्थान पर आया है। मशहूर अभिनेता ने भी दिखाया अपना सहयोग।
लोगों को पसंद आया क्रिएटिव कंटेंट (Social Media Promotions 2024)
उत्तराखंड में मतदान जागरूकता अभियान को सोशल मीडिया पर तेजी से चलाया गया था। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए सोशल मीडिया टीम को भी बधाई दी। मतदान जागरूकता और मतदान संबंधी जानकारी वाले क्रिएटिव कंटेंट लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए।
आपको बता दें कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक वेशभूषा में वोट अपील की गई और राज्य के सुंदर गीत भी महिला समूह द्वारा मतदान पर प्रस्तुत किए गए। यह सभी चीज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसी के साथ उत्तराखंड के सोशल मीडिया हैंडल पर भी चलाए गए रील्स और क्विज कंपटीशन में लोगों ने काफी बढ़– चढ़कर हिस्सा लिया। सभी मुख्य अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया टीम को बधाई दी गई।
मशहूर हस्तियों ने दिखाया सहयोग (Social Media Promotions 2024)
देश और राज्य भर की प्रसिद्ध हस्तियों ने भी सोशल मीडिया द्वारा मतदान जागरूकता फैलाने में सहयोग किया। इसमें मशहूर गायक कैलाश खेर, अभिनेता मनोज बाजपेई, राजपाल यादव, सूरज थापर, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अर्चना पूरन सिंह, स्टेट आइकॉन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका माधुरी बर्थवाल, सौरभ मैथानी, प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और जाने-माने यूटुबर सौरव जोशी ने भी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से अपना सहयोग दिखाया।
यह भी पढ़ें
तीसरे साल भी बेटियों ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, बोर्ड परीक्षाओं के सभी रिकॉर्ड करे ध्वस्त