सोमवार देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग के पास एक कच्ची दुकान (Shop Collapse Near Kedarnath Route) अचानक टूट गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं।
सभी घायलों को मिला तुरंत उपचार (Shop Collapse Near Kedarnath Route)
केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी व भीमबाली के बीच मीठापानी के पास एक कच्ची दुकान सोमवार देर रात अचानक टूट गई। जिसके कारण मलबा गिरने से दुकान में बैठे सात तीर्थ यात्री घायल हो गए। घायलों में मध्य प्रदेश के दो परिवार के छह व्यक्ति शामिल हैं, जिनमें चार बच्चे भी हैं। और एक घायल व्यक्ति हरियाणा का बताया जा रहा है। सभी घायलों को देर रात उपचार के लिए गौरीकुंड चिकित्सालय पहुंचाया गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर बेस चिकित्सालय रेफर किया गया।
सोनीपत निवासी ने दी कंट्रोल रूम को सूचना (Shop Collapse Near Kedarnath Route)
आपको बता दें कि इस घटना की सूचना केदारनाथ यात्रा करने पहुंचे सोनीपत निवासी समीर ने आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। घायलों को ज्यादा गहरी चोट नहीं आई है, मगर दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर भेजा गया।
हटाई जाएंगी अवैध दुकानें (Shop Collapse Near Kedarnath Route)
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा बताया गया की पैदल मार्ग पर तीन दर्जन से ज्यादा दुकान दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में बनाई गई है। इन सभी को हटाने के लिए आज से अभियान चलाया जाएगा। अवैध रूप से बनी इन दुकानों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। Shop Collapse Near Kedarnath Route