काशीपुर में दो डंपरों की आपस में भिड़ंत होने से डंपर पर (Dumper Collision in Kashipur) आग लग गई जिसमें चालक की जलकर मौत हो गई।
भिड़ंत के बाद लगी डंपर पर आग (Dumper Collision in Kashipur)
आपको बता दे कि कल नेशनल हाईवे 74 पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने के बाद दोनों डंपर में आग लग गई। हादसे में डंपर पर लगी आग के कारण अंदर बैठा चालक आग की चपेट में आकर जल गया। डंपर चालक की जलने से मौत हो गई।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू (Dumper Collision in Kashipur)
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आपको बता दे हादसे के कारण यातायात बधित हो गया था, जिस पर काशीपुर एसपी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और बधित यातायात को सुचारू कराया।
नेशनल हाईवे 74 के कुछ हिस्से को वाहनों के आने जाने के लिए वनवे कर दिया गया है। जिस कारण सभी आने जाने वाले वाहन एक ही तरफ से होकर गुजर रहे थे। Dumper Collision in Kashipur
यह भी पढ़ें
13 वर्षीय किशोरी पर किया तेंदुए ने हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज