Dumper Collision in Kashipur: एनएच 74 में भिड़े दो डंपर, चालक की जलकर मौत

काशीपुर में दो डंपरों की आपस में भिड़ंत होने से डंपर पर (Dumper Collision in Kashipur) आग लग गई जिसमें चालक की जलकर मौत हो गई।

भिड़ंत के बाद लगी डंपर पर आग (Dumper Collision in Kashipur)

आपको बता दे कि कल नेशनल हाईवे 74 पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने के बाद दोनों डंपर में आग लग गई। हादसे में डंपर पर लगी आग के कारण अंदर बैठा चालक आग की चपेट में आकर जल गया। डंपर चालक की जलने से मौत हो गई।

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू (Dumper Collision in Kashipur)

जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आपको बता दे हादसे के कारण यातायात बधित हो गया था, जिस पर काशीपुर एसपी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और बधित यातायात को सुचारू कराया।

नेशनल हाईवे 74 के कुछ हिस्से को वाहनों के आने जाने के लिए वनवे कर दिया गया है। जिस कारण सभी आने जाने वाले वाहन एक ही तरफ से होकर गुजर रहे थे।  Dumper Collision in Kashipur

यह भी पढ़ें

13 वर्षीय किशोरी पर किया तेंदुए ने हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

ये भी पढ़े:  Muharram 2024 : मुहर्रम का धार्मिक महत्व और हज़रत हुसैन (र.अ.) की शहादत, इस्लामी कैलेंडर का पहला पवित्र महीना
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.