Jobs in Uttarakhand: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशी की लहर, 11 विभागों में 4,400 पदों पर शुरू होने जा रही भर्ती,15 सितंबर से……

उत्तराखंड में जल्द इस महीने 11 विभागों में भर्ती शुरू होने जा (Jobs in Uttarakhand) रही है। 15 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें पुलिस, वन आरक्षी के साथ इंटर, स्नातक स्तरीय पदों पर नौकरी मिलेगी।

11 विभागों में बंपर नौकरियां (Jobs in Uttarakhand)

आपको बता दे उत्तराखंड राज्य में 11 सरकारी विभागों में खाली पदों पर खूब नौकरियां इस महीने निकलने वाली हैं। 15 सितंबर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4,400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें पुलिस, वन आरक्षी के साथ इंटर, स्नातक स्तरीय पदों पर नौकरी मिलेगी। साथ ही आयोग की तरफ से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम जारी करने का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा अब तक कई विभागों में करीब 16,000 पद पर चयन प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को नौकरी दी गई है। यह 3 साल में सबसे ज्यादा नौकरी देने का रिकॉर्ड है।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिए गए निर्देश (Jobs in Uttarakhand)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके बाद राज्य के 11 विभागों में खाली पदों पर 4,400 भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभागों से मिले खाली पदों के प्रस्ताव पर पारदर्शिता और समय सीमा के अंदर भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए किन पदों पर मिलेगी नौकरी (Jobs in Uttarakhand)

पुलिस आरक्षी– 2000, वन आरक्षी– 700, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक – 1,200, व्यक्तिक सहायक – 280, वैज्ञानिक सहायक – 50, स्नातक स्तरीय– 50, सहायक विकास अधिकारी – 40, वाहन चालक– 25, लाइब्रेरी – 10, प्राथमिक शिक्षक एसटी – 15, आईटीआई के कई ट्रेड पर 35 पदों पर भर्ती

ये भी पढ़े:  2 Different Methods Of Flag Hoisting: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के तरीकों में क्या है अंतर? तिरंगे की रोशनी से जगमगाया चिनाब रेलवे ब्रिज

यह भी पढ़ें

नैनीताल में मां नंदा– सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, 122वीं बार मनाया जाएगा, लोगों में खूब उत्साह…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.