Deathly Accident In Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसे के समय बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताइए जा रही है।
अल्मोड़ा जिला के आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि हादसे में मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। बस यात्री को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी। सोमवार 4 नवंबर को सुबह करीब 8:30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। आपको बता दे कि हादसे में घायल हुए लोगों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है।
राहत बचाव कार्य जारी
हादसे में घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है। बस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि रामनगर की सरकारी अस्पताल में रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में लापरवाही नहीं की जाए। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत भी रामनगर की सरकारी अस्पताल में मौजूद है।