अल्मोड़ा बस हादसे के पीड़ितों से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की मुलाकात, डॉक्टरों से ली स्थिति की जानकारी……

Rekha Arya Meets Almora Accident Survivors: 4 नवंबर को हुए अल्मोड़ा में बस हादसे पर लगातार राज्य के सभी नेता नजर बनाए हुए हैं। बीते मंगलवार कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्य अल्मोड़ा के मार्चुला बस हादसे में हुए घायलों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची। उन्होंने इस दौरान घायलों का हाल जाना और सरकार हर परिस्थिति में पीड़ितों के साथ है यह आश्वासन सभी घायलों को दिया।

डॉक्टरों से ली घायलों की जानकारी

राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर से घायलों की स्थिति की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने घायलों का इलाज उच्च से उच्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह दुर्घटना पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद दुखदायक हृदयविदारक है, पीड़ितों को इससे उभरने में काफी समय लगेगा।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद दो जिलों के एआरटीओ अधिकारियों को निलंबित किया गया है, साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार की कोशिश है कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं में कमी आए और इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

ये भी पढ़े:  भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे "Rinku Singh" के साथ T.I.I की खास बातचीत
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.