Vigilance Team Action In Haridwar: उत्तराखंड की विजिलेंस की टीम में हरिद्वार में बड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की टीम के द्वारा चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने की यह खबर हरिद्वार के लक्सर की है। जहां इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है विजिलेंस की टीम के द्वारा आरोपी के कार्यालय और घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल प्रहलादपुर गांव निवासी अंकित नाम की किस से उसकी जमीन को आबादी क्षेत्र में रजिस्टर करने के आवाज में रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने विजिलेंस टीम को की। शिकायत मिलने पर देहरादून से विजिलेंस की टीम लक्सर के बसेड़ी गांव में कार्यवाही करने पहुंची।
विजिलेंस की टीम ने गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय से आरोपी लेखपाल ब्रिज मोहन को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया आपको बता दें कि आरोपी को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।