Kedarnath Byelection Campaigning Will stop Today: उत्तराखंड केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे मतदान को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए केदारनाथ में आज प्रचार बंद हो जाएगा। शांतिपूर्वक मतदान और मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग और प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
आपको बता दें कि बीते 9 जुलाई को केदारनाथ विस की विधायक शैला रानी रावत के निधन होने के बाद केदारनाथ विस के विधायक की सीट खाली हो गई थी, जिस पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 15 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके चलते 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया के तहत 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
आपको बता दे कि बीते 17 दिनों से केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे, लेकिन आज शाम 5:00 बजे हर तरह के प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि किसी भी तरह के चुनाव से एक दिन पूर्व प्रचार प्रसार बंद हो जाता है।