Unemployed Youth March to Secretariat: आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सैकड़ों युवा परेड ग्राउंड में इकट्ठे होकर सचिवालय कूच के लिए निकले। इस दौरान युवाओं की वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ नोक- झोंक होती दिखाई।
संघ और पुलिसकर्मियों के बीच नोंक– झोंक
आपको बता दें, आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं द्वारा कूच करते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सचिवालय के पास बैरीगेड लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को रोका जिसके दौरान पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोक– झोंक देखने को मिली। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के अंदर यह आक्रोश पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर उत्पन्न हुआ है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं की सीट आरक्षित करने की मांग को लेकर आज बेरोजगारों की द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
लगातार युवाओं को मिल रहा आश्वासन
जानकारी के अनुसार, बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगार संगठन को आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं, मगर अब तक उनकी कोई भी मांगे पूरी नहीं हुई है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बेरोजगार संगठन अब तभी अपने घरों की तरफ निकलेगा जब उनकी मांगे पूरी होगी।