Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड राज्य में अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला सा नजर आएगा। मौसम विभाग की तरफ से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
आपको बता दे, उत्तराखंड में आजकल ठंड महसूस की जा रही है, मगर अब तक बारिश का नामोनिशान नहीं दिखाई दिया। मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से रविवार के दिन मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में 8 और 9 दिसंबर को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के पूरे आसार हैं।
मौसम में आएगी गिरावट
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर के दिन लगभग दोपहर के बाद मौसम बिगड़ना शुरू हो जाएगा। साथ ही तेज गर्जन और हवा चलने से राज्य भर के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। आसार है कि 10 दिसंबर के बाद राज्य भर का मौसम शुष्क रहेगा साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान लगभग 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाके तक ठंड और बढ़ सकती है।