राज्य में पड़ी सीजन की पहली बर्फबारी, व्यापारियों संग पर्यटकों के खिले चेहरे….

Snowfall and Rainfall in Uttarakhand: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में कल रात बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। पहाड़ों पर बर्फ पड़ने से अब मैदानी क्षेत्रों में महसूस होगी और भी ज्यादा ठिठुरन।

मैदानी क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी ठंड

आपको बता दे, मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए गए थे। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई। साथ ही, देहरादून में भी रात को हल्की बारिश देखी गई जिससे मौसम में ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ गई है।
आपको बता दे, रविवार दोपहर के बाद अचानक मौसम बदलने के साथ चारोंधामों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। देहरादून के मसूरी में भी हल्की बर्फबारी देखी गई।

Snowfall

पर्यटकों के खिले चेहरे

मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई जिससे ठंड बढ़ गई है। चकराता में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड के मशहूर औली में काफी बर्फबारी दिखाई दे रही है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे को खिल उठे हैं। आपको बता दे, गंगोत्री धाम में भी हवा के साथ-साथ हल्की बर्फबारी हुई। साथ ही आज रात तक भारी बर्फबारी की उम्मीद है।

मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिन के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और केदारनाथ धाम में अधिकतम तापमान – 8 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े:  "Cashless Travel: Paytm UPI Now Accepted Internationally"
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.