नैनीताल में एक बार फिर भीषण आग ने किया ग्रामीणों का भारी नुकसान, 12 मवेशियों समेत माल हुआ खाक…..

Fire Incident in Haldwani: नैनीताल जिले से एक बार फिर आग लगने की घटना हल्द्वानी बाजार से सामने आ रही है। 12 मवेशी समेत कई माल जलकर हुआ राख।

12 मवेशियों के जलने की खबर

आपको बता दे, उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में पिछले दो दिन में आज की दो घटनाएं सामने आई है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी बाजार के बाद चोरगलिया क्षेत्र में आग लगने से 12 मवेशियों के साथ कई माल जलकर खाक हो गए। यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच होने की बताई गई है। इस हादसे के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई गई है।

ग्रामीणों में छाया शोक

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेज कर नुकसान का जायज़ा किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की तरफ से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
इस दुखद घटना से पूरे इलाके में दुख और चिंता का माहौल छाया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े:  Shri Reetha Sahib Gurudwara : उत्तराखंड की कौन सी है वो जगह जहां कड़वा रीठा भी हो जाता है मीठा, सिखों के पवित्र धार्मिक स्थलों में से है 1
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.