Bus Accident in Bhimtal: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल आमडली के पास हुआ बड़ा बस हादसा, कई लोग घायल।अब तक मौत का आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है।
हादसे में कई लोग घायल
आपको बतादें, आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल आमडली के पास बस खाई में जा गिरी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बस में 28 लोग सवार थे। अब तक मौत का आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है, जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। यह बस करीब 1500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
हादसा होने के बाद पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, बस भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए हुई रवाना। आपको बता दे, घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। साथ ही, सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की खबर सुनने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया साथ ही, ऋषिकेश से हवाई सेवा की मदद से डॉक्टर लोगों का इलाज करने पहुंच रहे हैं।