मेयर उम्मीदवारों का हुआ एलान, भाजपा और कांग्रेस ने जारी की लिस्ट…

Nikay Chunav Uttarakhand: रविवार को भाजपा ने उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव के लिए 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसमे पार्टी ने 2 सूची जारी की हैं ।

भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी

भाजपा ने उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 11 मेयर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पहले 6 सीटों और बाद में 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए। जानकारी के अनुसार, पहली सूची में श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, हरिद्वार से किरन जैसल, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया।

दूसरी सूची में देहरादून से सौरभ थपलियाल, रुड़की से अनीता अग्रवाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट और काशीपुर से दीपक बाली को नामित किया गया।

वीरेंद्र पोखरियाल संग जाने कौन हैं शामिल

कांग्रेस ने भी निकाय चुनावों के लिए 7 नगर निगमों में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी की सूची प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने जारी की। कांग्रेस ने देहरादून से वीरेंद्र पोखरियाल, ऋषिकेश से दीपक जाटव, रुद्रपुर से मोहन सिंह खेड़ा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, कोटद्वार से रंजना रावत, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रुड़की से पूजा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, पिथौरागढ़ सीट पर पार्टी में एकराय नहीं होने के कारण अभी संशय बना हुआ है।

चुनाव कार्यक्रम

राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित कुल 100 शहरी निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होंगे। मतदान मतपत्रों के माध्यम से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े:  New Year 2024 को लेकर तैयार शासन, यातायात को लेकर जारी किया रूट प्लान जारी, मसूरी जाने से फल जरूर पढ़े यह खबर | New year 2024 Route Plan

मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में कुल 30,83,500 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 15,89,467 पुरुष, 14,93,519 महिलाएं और 514 अन्य मतदाता शामिल हैं। वर्तमान समय में उत्तराखंड के नगर निकायों में भाजपा प्रमुख पार्टी है और इन चुनावों में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है।

Srishti
Srishti