प्रदेश में छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त कोचिंग की शुरुआत, वरीयता के आधार पर….

Free Coaching By Uttarakhand Govt.: प्रदेश सरकार ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की है। इस कोचिंग को वरीयता के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में ऑफलाइन माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इन विद्यालयों को अब ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा मिल सके।

उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि इस प्रस्ताव पर कार्य शुरू हो चुका है और आगामी शिक्षा सत्र से यह मुफ्त कोचिंग की सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस पहल का लाभ मिलेगा और कोचिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 11वीं और 12वीं के छात्रों का चयन किया जाएगा।

300 छात्र-छात्राओं को मिलेगा IIT, NEET और CLAT की कोचिंग

इस पहल के तहत कुल 900 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा, जिनमें से 300 को आईआईटी, 300 को नीट और 300 को क्लैट की कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग सत्र प्रतिदिन दो घंटे के होंगे, जो शाम 5 से 7 बजे के बीच ऑफलाइन माध्यम से संचालित होंगे। छात्रों को 2 साल की कोचिंग एवं 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी, जबकि 12वीं प्रवेशित छात्रों को एक साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग प्रदान की जाएगी।

कोचिंग संस्थानों के साथ MOU की प्रक्रिया शुरू

सरकार ने इस परियोजना के लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन संस्थानों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी सेवाओं और सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण दिया है और तय सेवा शर्तों पर सहमति बनी है।

ये भी पढ़े:  साल 2025 उत्तराखंड के पर्वतीय रूट के लिए लाएगा 100 नई बसें, सरकार द्वारा मिली मंजूरी…

सरकार की यह पहल प्रदेश के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकती है, क्योंकि इससे उन्हें बिना किसी शुल्क के उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.